MP News: खतरनाक परिस्थिति में काम करते हैं खदान कर्मी, KJS ने कॉम्पटीशन करा दिया सुरक्षा का संदेश

 35वें धात्विक खान सुरक्षा सप्ताह के रंगारंग समापन समारोह में हुए कई कार्यक्रम 

 | 
satna

सतना। आने वाले समय में खदान कर्मचारियों को सुरक्षा के प्रति और ज्यादा संवेदनशील होना पड़ेगा । 35वें धात्विक खान सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए उक्त विचार देश के खान सुरक्षा महानिदेशक प्रभात कुमार ने व्यक्त किए। खान सुरक्षा महानिदेशालय, जबलपुर के तत्वाधान में केजेएस सीमेंट (इं) लिमिटेड ने सुरक्षा सप्ताह के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का रंगारंग आयोजन स्थानीय ओम रिसोर्ट में किया जिसमें विभिन्न माइनिंग कंपनियों के श्रमिकों और उच्चाधिकारियों ने भारी संख्या में भाग लिया। 


बता दें कि इस परिप्रेक्ष्य में वर्ष भर चली गतिविधियों का संचालन केजेएस सीमेन्ट के चेयरमैन पवन अहलूवालिया की पहल पर विभिन्न स्थानों पर कम्पनी की ओर से किया गया। समापन अवसर पर खान सुरक्षा संचालनालय से जुड़े अनेक उच्चाधिकारियों ने भाग लिया जिसमें प्रभात कुमार सहित प्रकाश कुमार, संदीप श्रीवास्तव, टी. महतो, शेख गुलाब, अशोक कुमार एवं एस.डी. छिदारवार उपस्थित रहे।
 kjs
आयोजित किए गए कई कॉम्पटीशन 
मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत में ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी विजय सिंह राठौड़ ने इस समारोह में भाग लेने वाले सभी अतिथियों एवं विभिन्न खदानों से आए सभी वरिष्ठ एक्जीक्यूटिव, मैनेजर्स, सुपरवाइजर्स एवं श्रमिक बंधुओं का स्वागत करते हुए बताया कि किस प्रकार से पिछले कुछ महीनों से आयोजन समिति ने क्विज कम्पटीशन, फर्स्ट एड कम्पटीशन तथा ट्रेड टेस्ट कम्पटीशन का सफल आयोजन विभिन्न जगहों पर करवा कर जबलपुर क्षेत्र के खनन सेक्टर में माइंस सेफ्टी के प्रति सुरक्षा की भावना श्रमिक बंधुओं में पैदा की।

satn a
जबलपुर क्षेत्र के खान सुरक्षा निदेशक अशोक कुमार ने भी अपने उद्बोधन में खान क्षेत्र में कार्यरत सभी लोगों से सुरक्षा संबंधी कोई भी लापरवाही नहीं करने के प्रति सचेत किया। एस. डी. छिदारवार (खान सुरक्षा उप महानिदेशक) ने अपने संबोधन में कहा कि खदान क्षेत्र में सुरक्षा की नवीनतम टेक्नोलॉजी का समावेश किया जाए तथा फील्ड में कार्यरत सभी इंजीनियर्स, मैनेजर्स व श्रमिकों की ट्रेनिंग पर विशेष जोर दिया जाए। केजेएस सीमेंट लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक कर्नल (रि) नीरज वर्मा ने इस समारोह में भाग लेने वाली सभी माइनिंग कंपनियों के पुरस्कार विजेता कर्मचारियों को बधाई दी और  कहा कि जबलपुर क्षेत्र के खान कर्मचारी सुरक्षा के प्रति बहुत सजग हैं जिसके कारण यहां माइनिंग दुर्घटनाएं न के बराबर होती हैं।  अपने अध्यक्षीय भाषण में मुख्य अतिथि प्रभात कुमार ने इस क्षेत्र में कार्यरत बड़ी माइनिंग कंपनियों से अपील की कि वो अपने आसपास के गांव में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण और सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का अभियान शुरू करें तथा उनकी उचित ट्रेनिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें।

स्कूली बच्चों ने दी प्रस्तुति
कार्यक्रम के अगले चरण में मैहर के ब्लू बेल स्कूल के विद्यार्थियों ने एक से एक आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये, जिसमें वंदना, स्वागत गीत, शास्त्रीय नृत्य एवं सुरक्षा से संबंधित एक लघु नाटिका थी। समारोह के अंत में खान क्षेत्र में कार्यरत पुरस्कार विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। मैकेनाइज्ड माइंस ग्रुप में प्रथम ओवरऑल परफॉर्मेंस पुरस्कार केजेएस सीमेन्ट को तथा हाइली मैकेनाइज्ड माइंस ग्रुप में प्रथम ओवरऑल परफॉर्मेंस पुरस्कार संयुक्त रूप से मैहर सीमेंट एवं रिलायंस सीमेंट को दिया गया। 

satn a

इनकी रही उपस्थिति
केजेएस सीमेंट के प्रेसिडेंट राजपाल सिंह राणा ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया और भाग लेने वाले सभी ऑफिसर्स वर्कर्स को आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं दीं । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में केजेएस के खान अधिकारी बी.के. चौधरी, ए.के. वर्मा, आर.पी सैनी, रवि मिश्र, अतीन्द्र भट्टाचार्य, आर.पी. द्विवेदी एवं राजेश शर्मा का भरपूर योगदान रहा।  समारोह में केजेएस सीमेन्ट की ओर से मार्केटिंग प्रमुख टी.सी.जैन, बी.के.त्रिपाठी, एचआर प्रमुख मनीष प्रसाद, बी.के. ठाकुर, महेश गुप्ता, प्रकाश करण, विरंचि गाइन, अनिल राय, अशोक मिश्र एवं जनसंपर्क अधिकारी निरंजन शर्मा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

satna