MP News: एमपी में आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष बने मनु श्रीवास्तव
रश्मि शमी उपाध्यक्ष, अविनाश लवानिया सचिव, कुमार पुरुषोत्तम कोषाध्यक्ष और केवीएस चौधरी को चुना गया संयुक्त सचिव
Feb 13, 2025, 16:05 IST
|

भोपाल। मप्र आईएएस एसोसिएशन के चुनाव में मनु श्रीवास्तव को अध्यक्ष चुना गया है। वहीं, रश्मि शमी उपाध्यक्ष, अविनाश लवानिया सचिव, कुमार पुरुषोत्तम कोषाध्यक्ष और केवीएस चौधरी को संयुक्त सचिव चुना गया है। इससे पहले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और अपर मुख्य सचिव (एसीएस) मोहमद सुलेमान एसोसिएशन के अध्यक्ष थे।
उनका कार्यकाल पिछले साल 31 दिसंबर को पूरा हो गया था। सदस्यों में विवेक पोरवाल, अनुभा श्रीवास्तव, निशांत वरबड़े, संजीव सिंह, सुदाम खाड़े, इलैया राजा टी, कौशलेंद्र विक्रम सिंह, गिरीश शर्मा, चंद्रमौली शुला और प्रीति मैथिल नायक का नाम शामिल है।
हर तीन साल में होते हैं चुनाव: आईएएस एसोसिएशन के बायलॉज के अनुसार हर तीन साल में चुनाव होते हैं। आमतौर पर यह प्रक्रिया सहमति और समन्वय पर आधारित रहती है।