MP News: एमपी में शुरू हुआ परीक्षाओं का महाकुंभ, तकरीबन 1 करोड़ विद्यार्थी हो रहे शामिल
11वीं की परीक्षा के साथ हुआ आगाज; माशिमं, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड की परीक्षाओं के लिए तैयारी पूरी

भोपाल। राजधानी सहित पूरे प्रदेश में परीक्षाओं का महाकुंभ ग्यारहवीं की परीक्षा के साथ शुरू हो गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी के तीसरे व चौथे सप्ताह से शुरू होंगी। इन परीक्षाओं में करीब एक करोड़ विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। सोमवार को ग्यारहवीं में हिंदी का पेपर था।
स्कूली विद्यार्थियों के लिए फरवरी का महीना खास है। कक्षा पांचवीं से लेकर 12वीं तक स्टूडेंट के इम्तिहान शुरू होने जा रहे हैं। परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए सभी बोर्ड ने स्कूल स्तर पर तैयारियों के लिए निर्देश दिए हैं। सीबीएसई की सभी परीक्षाएं कैमरे की निगरानी में होगी। एमपी बोर्ड और आईसीएसई की अलग तैयारियां हैं।
फरवरी से लेकर अप्रैल तक आयोजन
माध्यमिक शिक्षा मंडल, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के परीक्षा कार्यक्रम जारी हो चुके हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू करेगा। प्रदेश से करीब दो लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा 4 अप्रैल तक होगी। इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) भी दसवीं और बारहवीं परीक्षा का आयोजन फरवरी में शुरू कराने जा रहा है। परीक्षाएं 18 फरवरी से 27 मार्च के बीच होंगी।
लोक शिक्षण की परीक्षाएं प्रारंभ
सबसे पहले नवमीं और ग्यारहवीं की परीक्षा शुरू हो गई हैं। लोक शिक्षण संचालनालय से जारी परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक 9वीं की परीक्षा 5 फरवरी से शुरू होकर 22 फरवरी तक चलेगी। वहीं कक्षा 11वीं की परीक्षा 3 फरवरी से शुरू हो गई। 22 फरवरी को परीक्षा का समापन होगा। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा पांचवीं और आठवीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी। पांचवीं लास के एग्जाम 1 मार्च और आठवीं के एग्जाम 5 मार्च 2025 को समाप्त होंगे।