MP News: 30.50 रूपए घटे एलपीजी सिलेंडर के दाम, कमर्शियल एलपीजी उपभोक्ताओं को बड़ी राहत

19 किलोग्राम वजनी गैस सिलेंडर की कीमत में एक बार फिर हुई कटौती

 | 
Cylinder

भोपाल। सरकार ने कॉमर्शियल एलपीजी उपभोक्ताओं को राहत दी है। 19 किलोग्राम वजनी गैस सिलेंडर की कीमत में एक बार फिर कटौती की गई है। राजधानी भोपाल में इसकी कीमत अब 1651 रुपए हो गई है, है जो पहले 1681.50 रुपए थी। इस तरह इसमें 30 रुपए 50 पैसे की कमी हुई है, लेकिन घरों में इस्तेमाल होने वाले घरेलू गैस सिलेंडर (14 किलो ग्राम) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आम उपभोक्ताओं को यह 808 रुपए 50 पैसे कीमत पर ही मिलेगी। 

 

 

 

जानकारों की माने तो केंद्र सरकार ने शहर के छोटे-बड़े करीब 14 हजार कॉमर्शियल उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। गौरतलब है कि 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर को हलवाई सिलेंडर भी कहा जाता है। इसकी कीमत में कटौती से बाहर खाना-पीना सस्ता होने की उम्मीद है। लगातार तीसरे महीने कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है। इससे पहले अप्रैल और मई में भी 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई। 

 

 

 

बता दें कि महंगाई इस समय देश का सबसे बड़ा मुद्दा है, एलपीजी, पेट्रोलियम के दामों में सालों से कोई बड़ी कमी नहीं हुई है। ऐसे में सरकार ने कमिर्शियल एलपीजी सिलेंडरों के दाम कम कर छोटे व्यवसायियों को बड़ी राहत देने की कोशिश की है। हालांकि ज्यादा दाम होने की वजह से कई स्थानों पर घरेलू गैस सिलेंडर यूज करने की खबरें समय समय पर सामने आती रहती हैं। जिनपर भी सरकार को सख्ती बरतनी होगी।