MP News: एमपी के इस शहर में इंफोसिस बनाएगी हाईराइज बिल्डिंग, आईटी के क्षेत्र में आएगा बूम

 विदेशों की तर्ज पर बिल्डिंग में बनेंगे ऑफिस, नक्शा पास करने के लिए आवेदन 

 | 
indore

 मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मशहूर आइटी कंपनी इंफोसिस बड़ा प्रोजेक्ट लेकर आ रही है। जानकारी के अनुसार इंदौर के सुपर कॉरिडोर पर बने कैंपस में जल्द ही हाइराईज बिल्डिंग नजर आएगी। इसकी ऊंचाई 131 फीट होगी। विदेश की तर्ज पर बिल्डिंग में ऑफिस होगा। बताया जा रहा है कि आई क्षेत्र में यह मील का पत्थर साबित होने वाला है।

कंपनी ने नक्शा पास कराने के लिए टीएडसीपी में आवेदन कर दिया है। सुपर कॉरिडोर इंदौर की प्रमुख सड़कों में से एक है। मेट्रो ट्रैक ने इसका महत्व बढ़ा दिया है। अब इंफोसिस इसे और अधिक विकसित क्षेत्र बनाने जा रही है। कंपनी यह 39.925 मीटर यानी करीब 131 फीर ऊंची हाइराईज बिल्डिंग बनाएगी ऑफिस के लिए तैयार की जाने वाएं यह बिल्डिंग कई मापदंडों में अनूर्त होगी। टीएडसीपी ने हाइराईज भक का नक्शा पास कराने संबंधित प्रक्रिय प्रारंभ कर दी है। 

हाई राइज बिल्डिंग बन जाने के बाद आईटी कंपनियों की आने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। जो रोजगार के लिए एक बड़ा अवसर होगा। युवाओं को अब प्रदेश में ही आईटी क्षेत्र में बड़ी संभावनाएं मिल सकेंगी।