MP News: भरी सभा में मंत्री ने महिला से घूंघट हटाने को कहा; महिला ने ऐसा जवाब दिया कि सब देखते रह गए

स्व सहायता समूह के रीना दांगी ने कहा- मर्यादा नहीं छोड़ूंगी

 | 
prahlad patel

एमपी के एक महिला का आत्मविश्वास से मंत्री जी को दिया गया जवाब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग महिला की जी खोलकर तारीफ कर रहे हैं। दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान मप्र के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के समक्ष बात रखने एक महिला खड़ी हुई महिला ने लंबा घूंघट ले रखा था। जिस पर बात को टोकते हुए मंत्री जी ने कहा कि क्या घूंघट हट नहीं सकता? जिसके बाद महिला ने जो जवाब दिया उससे वहां मौजूद लोगों के साथ साथ मंत्री प्रहलाद पटेल भी हैरान रह गए। 


पूरा मामला विदिशा जनपद के ग्राम बरखेड़ा कछवा का बताया जा रहा है, जहां विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर लगा था। मंच पर मप्र के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल मौजूद थे। और भारी भीड़ भी कार्यक्रम में शामिल थी। इसी बीच स्व सहायता समूह की हितग्राही रीना दांगी मंच पर अपनी बात कहने के लिए खड़ी हुईं तो चेहरे पर लंबा सा घूंघट था। इसी बीच मंत्री प्रहलाद पटेल ने महिला को संबोधित करते हुए कहा- क्या बोलते समय घूंघट नहीं हट सकता? इस पर रीना ने बड़े ही आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया- नहीं, वह नहीं हट सकता। मर्यादा नहीं छोडूंगी। इसके बाद महिला ने आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने की कहानी बताई। 

 महिला का यह जबाव सुनकर हर किसी के मुंह से वाह निकल गया। सभी महिला के आत्मविश्वास से हैरान थे। घूंघट के साथ जिस तरह से रीना ने अपनी पूरी कहानी मंत्री जी को सुनाई वह भी काबिले तारीफ थी। 

बाद में मंत्री जी ने भी सराहा 
बाद में जब मंत्री प्रहलाद पटेल के भाषण की बारी आई तो उन्होंने रीना दांगी की सराहना करते हुए हौसला बढ़ाया। मंत्री पटेल ने कहा कि ऐसी बहनें हमारे देश की संस्कृति और मर्यादाओं की वाहक हैं जो मर्यादाओं के साथ ही अपने अधिकारों के प्रति भी जागरूक रहती हैं।