MP News: एमपी में दसवीं-बारहवीं के विद्यार्थियों की कॉपियों की सिलाई उखड़ी मिली तो मानी जाएगी नकल

बारहवीं के हिंदी के पेपर के साथ २५ फरवरी से शुरू होगी परीक्षा, परीक्षा केंद्र के बाहर रहेगी ईमानदारी की पेटी

 | 
MP

भोपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं-बारहवीं परीक्षा में कापियों की सिलाई उखड़ी मिली, तो नकल की श्रेणी में रखा जाएगा। परीक्षा केंद्र बाहर ईमानदारी की पेटी रखी जाएगी। माशिमं ने इसके दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। माशिमं की दसवीं-बारहवीं परीक्षा 25 फरवरी मंगलवार से शुरू हो रही है। पहले दिन मंगलवार को बारहवीं में हिंदी का पेपर रहेगा। दसवीं की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी को हिंदी के पेपर के साथ शुरू होगी। हाईस्कूल परीक्षा में 953777 व हायर सेकेंडरी में 706475 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 


परीक्षा देने वाले छात्रों की कुल संख्या 1660252 रहेगी। माशिमं ने परीक्षा के लिए 3887 केंद्र बनाए हैं। परीक्षा केंद्रों पर नकल पर्ची रखने के लिए मंडल ने एक लोहे की पेटी रखने के लिए निर्देशित किया है, जिसका नाम ईमानदारी की पेटी रखा गया है। इस पेटी में छात्र अपनी ईमानदारी से कोई नकल सामग्री, जिसमें गाइड चिट सामग्री है, तो उसमें डाल सकते हैं। 


ईमानदारी की पेटी पर स्पष्ट रूप से लिखा जाएगा कि यह पेटी स्वेच्छा से नकल सामग्री परीक्षा कक्ष में प्रवेश लेने से पहले जमा करने के उद्देश्य से रखी गई है। इसके बाद अगर छात्र नकल सामग्री के साथ पकड़ा जाता है, तो उसके विरुद्ध परीक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही होगी।


परीक्षा केंद्र पर आधे घंटे पहले प्रवेश लेना होगा अनिवार्य
माशिमं की परीक्षा का समय सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक है। विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले यानी सुबह आठ बजे तक एवं परीक्षा कक्ष में आधे घंटे पहले यानी 8:30 बजे तक प्रवेश लेना अनिवार्य है। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर सुबह 8:40 बजे के बाद प्रवेश नहीं मिलेगा। प्रवेश पत्र पर क्यूआर कोड प्रिंट किया गया है। विद्यार्थियों के परीक्षा केंद्र पहुंचने पर प्रवेश पत्र पर प्रिंट यूआर कोड को स्कैन किया जाएगा।


उारपुस्तिका में ओएमआर शीट को ध्यान से भरें
परीक्षा प्रारंभ होने के10 मिनट पहले यानी 8:50 बजे घंटी बजने पर उत्तरपुस्तिका दी जाएगी, ताकि परीक्षार्थी उत्तरपुस्तिका के मुख्य पृष्ठ पर मांगी गई सभी जानकारियों को भर लें। वहीं पांच मिनट पहले यानी 8:55 मिनट पर प्रश्नपत्र वितरित किए जाएंगे। उत्तर पुस्तिकाओं में ओएमआर शीट को बाल पेन काला या नीला से नाम, रोल नंबर एवं अन्य जानकारियों को गोला किया जाए। उत्तर पुस्तिकाओं में रोल नंबर छुपाने के लिए स्टीकर नहीं लगाया जाए।


32 पेज की होगी कॉपी, नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री
माशिमं की दसवीं-बारहवीं परीक्षा में विद्यार्थियों को दो तरह की उत्तर पुस्तिकाएं मिलेंगी। 32 पेज की मुख्य विषय की और 24 पेज की वोकेशनल और संस्कृत विषय की कापी होगी। प्रायोगिक परीक्षाओं में 10वीं के विद्यार्थियों को आठ और 12वीं के विद्यार्थियों को 12 पन्नों की कॉपियां मिलेगी। गणित विषय में 32 पन्नों की ग्राफ कॉपी मिलेंगी। सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं दी जाएगी। कॉपी में रोल नंबर छिपाने के लिए किसी भी तरह के स्टीकर का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। 


पांचवीं-आठवीं में ढाई घंटे का रहेगा पेपर
राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा पांचवीं और आठवीं की परीक्षा सोमवार 24 फरवरी से शुरू हो रही है। पांचवीं कक्षा की परीक्षा एक मार्च और आठवीं की 5 मार्च को समाप्त होगी। राजधानी में पांचवीं-आठवीं परीक्षा में 68 हजार 935 विद्यार्थी शामिल होंगे। इसके लिए 243 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पहले दिन सोमवार को पांचवीं में प्रथम भाषा हिंदी व आठवीं सहायक वाचन रहेगा। दोनों कक्षाओं की परीक्षा का समय दोपहर 2 से 4:30 बजे तक रहेगा।