MP News: मुख्यमंत्री की सभा का बिल भुगतान नहीं तो टेंट व्यवसायी ने CM हाउस के सामने आत्मदाह की दी धमकी

प्रशासन में मचा हड़कंप, तत्कालीन सीएम शिवराज चौहान की सभा का बकाया है बिल 

 | 
burhanppur

भोपाल। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की एक सभा अब मोहन यादव सरकार के लिए गले की फांस बनता जा रहा है। एमपी के टेंट व्यवसायी की धमकी से प्रदेश में हड़कंप मच गया। दरअसल पूरा मामला तत्कालीन मुख्यमंत्री की सभा का बिल भुगतान न होने का बताया जा रहा है। इसी मामले में खंडवा के टेंट व्यवसायी सतनाम सिंह होरा ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह की चेतावनी दी है।  सतनाम सिंह होरा की चेतावनी से जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गया। 

बताया जा रहा है कि टेंट व्यवसाई ने चरण बद्ध आंदोलन करने की धमकी दी है। जिसके अनुसार बिल भुगतान की मांग को लेकर सबसे पहले वह सात फरवरी को बुरहानपुर कलेक्टर कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे। जिसके बाद राजधानी भोपाल के लिए पैदल मार्च करेंगे। 


अक्टूबर में हुई थी तत्कालीन सीएम की सभा 
सतनाम सिंह ने बताया कि गत चार अक्टूबर 23 को बुरहानपुर के रेणुका मंडी परिसर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बड़ी सभा हुई थी। जिसमें वेंडर जनता टेंट हाउस भोपाल ने इसका कुछ काम होरा की फर्म आदर्श टेंट हाउस खंडवा को दिया था। साथ ही वेंडर ने एडवांस के रूप में 2.19 लाख रुपये दिए थे। साथ ही यह कहा गया था कि सभा समाप्ति के बाद शेष राशि भुगतान करने का आश्वासन दिया था।


पूरी सभा का कुल बिल 8.74 लाख रुपये बना था। जब होरा ने वेंडर से शेष राशि मांगी तो उसने अभद्र भाषा में बात करते हुए राशि देने से इनकार कर दिया। जिससे आहत होकर होरा न सभी कार्यालयों में शिकायत दर्ज कराई। होरा ने बताया कि बिल की बकाया राशि को लेकर वे शिकारपुरा थाने से लेकर तहसीलदार, एसडीएम को भी शिकायत कर चुके हैं। इसके अलावा सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अब तक राशि नहीं मिली है। जिसके बाद उन्होंने आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया है।  ज्ञात हो कि सतनाम सिंह होरा मप्र टेंट एसोसिएशन के महासचिव भी हैं।