MP News: प्रयागराज- मिर्जापुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, महाकुम्भ जा रहे छत्तीसगढ़ के 10 लोगों की मौत
बस-बोलेरो भिड़ंत में मध्यप्रदेश के राजगढ़ निवासी 19 श्रद्धालु घायल, महाकुम्भ स्नान के बाद लौट रहे थे एमपी

भोपाल। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर-प्रयागराज हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया है, जिसमें दस लोगों की मौत हो गई है और 19 लोग घायल हो गए हैं। हादसा इतना भीषण था कि बस से टकराने के बाद बोलेरे के परखच्चे उड़ गए। मृतक छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे और बोलेरो से प्रयागराज महाकुम्भ में स्नान करने जा रहे थे।
हादसे के बाद बीच सड़क पर चीख-पुकार मच गई। बोलेरे के अंदर सर इस तरह से फंसे हुए थे कि ढाई घंटे उन्हें निकालने में लग गए। सभी घायल बस के श्रद्धालु हैं, जो प्रयागराज महाकुम्भ में स्नान कर एमपी के राजगढ़ लौट रहे थे।
डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि छाीसगढ़ से महाकुभ में श्रद्धालुओं को ले जा रही बोलेरो की बस से टक्कर होने से 10 लोगों की मौत हो गई है। हादसा शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात प्रयागराज-मिर्जापुर हाइवे पर थाना मेजा के अंतर्गत हुआ है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्वरूप रानी मेडिकल अस्पताल ले गए हैं। हादसा कैसे हुआ? इसके सही वजहों के बारे में पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम की तरफ से मामले की जांच की जा रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जताया शोक
बोलेरो की जिस बस से टक्कर हुई है, उसमें मध्यप्रदेश के राजगढ़ के श्रद्धालु सवार थे। हादसे में घायल हुए सभी 19 श्रद्धालु बस में सवार थे और सभी एमपी के राजगढ़ जिले के रहने वाले थे। फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है। हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख भी जताया है।
Twitter पर किए गए पोस्ट में उन्होंने जनपद प्रयागराज में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।