MP News: हाईकोर्ट ने नर्सिंग स्टूडेंट्स को दी बड़ी राहत, मान्यता रद्द कॉलेजों के स्टूडेंट्स दे सकेंगे परीक्षा

जबलपुर हाईकोर्ट के इस फैसले का 45 हजार नर्सिंग छात्राओं मिलेगा लाभ 

 | 
rewa

एमपी नर्सिंग स्टूडेंट्स के लिए हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। हाई कोर्ट के इस फैसले से प्रदेश भर में हजारों नर्सिंग स्टूडेंट्स में खुशी की लहर दौड़ गई। दरअसल कोर्ट ने सीबीआई जांच में अपात्र और तय मापदंड पर खरे नहीं उतरे कॉलेजों के स्टूडेंट्स को भी परीक्षा देने की अनुमति दी है। 


बता दें कि हाईकोर्ट के इस फैसले के  बाद प्रदेश के करीब 45 हजार नर्सिंग स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इसके पहले हाइकोर्ट के निर्देश पर पात्र नर्सिंग कॉलेजों में परीक्षा के टाइम टेबल जारी किए गए थे। जिसके बाद अपात्र और नर्सिंग कॉलेजों के स्टूडेंट्स ने भी परीक्षा में राहत देने की मांग की थी। 

हाल ही में सीबीआई जांच में रीवा मेडिकल कॉलेज कैंपस में संचालित नर्सिंग कॉलेज की भी मान्यता रद्द कर दी गई थी। जिसके बाद नर्सिंग स्टूडेंट्रस का भविष्य अधर में लटक गया था।  हाई कोर्ट के इस फैसले से हजारों नर्सिंग स्टूडेंट्स ने राहत की सांस ली।