MP News: लाडली बहनों के लिए खुशखबरी, हर महीने मिलेंगे 1250 रुपए

रक्षाबंधन के मौके पर 12 दिन पहले आ जाएगी खाते में राशि 

 | 
ladf;li bahan
मप्र सरकार इस बार लाड़ली बहना योजना की किश्त 12 दिन पहले देने जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार रक्षा बंधन त्योहार के चलते शिवराज सरकार लाड़ली बहनों के बैंक खातों में 30 अगस्त से पहले राशि ट्रांसफर कर सकती है। सरकार यह कदम महिलाओं से जुड़े उनके पर्व रक्षा बंधन को देखते हुए उठा रही है।


 राज्य सरकार रक्षा बंधन पर्व से एक या दो दिन पहले प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस कार्यक्रम के दौरान लाड़ली बहना योजना की सभी हितग्राहियों को 1250 रुपए की राशि उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी।


मुख्यमंत्रीशिवराज सिंह भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान तय समय से पहले 1250 रुपए की किश्त जारी करेंगे। बता दें कि लाड़ली बहना योजना की किश्त । हर महीने की दस तारीख को जारी की जाती है। दस जून से शुरू हुई इस योजना में अब तक राज्य सरकार की ओर से तीन बार क-एक हजार रुपए की राशि दी गई है। अब चौथी किश्त के रूप में 1250 रुपए दिए जाना हैं।

बहनों की आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आगामी 30 अगस्त को रक्षा-बंधन पर्व है। बहनों को भाई का उपहार मिलने वाला है। आगामी 27 अगस्त को दोपहर 1.00 बजे महत्वपूर्ण फसला लिया जाएगा। लाइली बहनों ने यहां पगड़ी पहनाकर मेरा स्वागत किया है, इनका सम्मान कभी कम नहीं होने देंगे।