MP News: एमपी में फिटजी कोचिंग ने रातों-रात समेटा बोरिया-बिस्तर, कोचिंग संचालक के खिलाफ लामबंद हुए अभिभावक
चार महीने के भीतर तीसरी बार पहुंचे दर्जनों अभिभावकों ने लुक आउट नोटिस जारी करने की रखी मांग

भोपाल। एमपी नगर थाने में दर्ज फिटजी कोचिंग संचालक के खिलाफ जारी आंदोलन बरकरार है। आरोपी कोचिंग संचालक ने सैंकड़ों छात्रों के भविष्य को दांव पर लगाकर रातों-रात फरार हो गया। इधर, छात्रों के परिजनों का आरोप है कि उसे सरकारी मोहलत दी जा रही है, जबकि उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने से संबंधित पर्याप्त सबूत हैं।
एमपी नगर स्थित बंद फिटजी कोचिंग सेंटर के गेट के बाहर दर्जनों अभिभावक हाथों में बैनर—तख्तियां लेकर पहुंचे थे। इसमें डीके गोयल भगोड़े को गिरफ्तार करो, बच्चों को उनका हक दिलाओ, फिटजी हाय—हाय, अरेस्ट डीके गोयल, वी वांट फुल रिफंड जैसे नारे लगाए जा रहे थे।
परिजनों ने बताया कि फिटजी कोचिंग संचालक डीके गोयल ने बच्चों का भविष्य बनाने का झांसा देकर पांच से पंद्रह लाख रुपए तक की मोटी फीस वसूली है। इसे जुटाने के लिए कई परिवार ने अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया है। इसके बावजूद उसके मामले में सरकार से लेकर सिस्टम में कोई सख्त कदम उठा नहीं पा रहा।
जबकि आरोपियों के खिलाफ एमपी नगर थाने में दो प्रकरण दर्ज है। यह दर्ज होने के बाद उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी होना था। उसकी संपत्ति सीज करने से संबंधित कवायद करना थी। परिजनों ने मांग रखी है कि सरकार को चाहिए कि कोचिंग माफिया पर लगाम लगाने के लिए सख्त नीतियां बनानी चाहिए। जिससे फिटजी जैसे कोचिंग संचालक कोचिंग सेंटर बंद करने से पूर्व उसके परिणामों को सोचकर ही दहशत में आ जाए।
उल्लेखनीय है कि एमपी नगर थाने में कोचिंग संचालक और प्रबंधन के खिलाफ जालसाजी के दो प्रकरण दर्ज है। ऐसा किए हुए पुलिस को चार महीने बीत चुके हैं। भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह भी परिजनों को घोषणा कर चुके हैं कि वे आरोपियों की संपत्ति जब्त कराएंगे। हालांकि उसके बाद कोई पहल नहीं की गई।