MP News: एमपी में स्टेट हाइवे सुधारने पर 1692 करोड़ खर्च का लगाया अनुमान, अब 1258 करोड़ में बनेंगे
कंपनियां 30 फीसदी कम रेट में करेंगी काम, एनडीबी के लोन से करेंगे प्रोजेक्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश के कुछ स्टेट हाइवेज का हाल सुधारने पर अफसरों ने 1692 करोड़ रुपए से अधिक खर्च होने का अनुमान लगाया था। इससे लगभग 25 फीसदी कम यानि 1258 करोड़ रुपए में काम करने के लिए कंपनियां तैयार हो गई हैं। अनुमानित के मुकाबले 434 करोड़ रुपए कम खर्च होगा।
मप्र रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) के लोन से राज्य राजमार्गों पर वाहनों की आवाजाही बेहतर बनाने की योजना पर काम कर रहा है। कुछ समय पहले छ: स्टेट हाइवे को अपग्रेड करने के लिए कॉर्पोरेशन ने टेंडर जारी किए थे। हाल में चयनित एजेंसियों को सहमति पत्र जारी कर दिए गए हैं। इसमें अहम बात यह है कि कंपनियों ने 30 फीसदी तक कम रेट में काम लिए हैं।
ऐसे में सवाल उठ रहा है कि कहीं अधिकारियों ने प्रोजेक्ट पर खर्च का गलत अनुमान तो नहीं लगाया। अगर ठेकेदारों ने आपसी प्रतिस्पर्धा में कम रेट दिए हैं तो इससे काम की क्वालिटी पर असर तो नहीं पड़ेगा।
इन सड़कों को कम खर्च में अपग्रेड करेंगी कंपनियां
- रायसेन से राहतगढ़ रोड, एमपीआरडीसी ने 265.74 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया, सीओएमटी कंस्ट्रक्शन्स और पीआरएल प्रोजेक्ट्स का जेवी 184.61 करोड़ में यह काम करेगा।
- शिवपुरी-पोहरी-कराहल-गोरास रोड की अनुमानित लागत 322 करोड़ थी, 236.93 करोड़ में तोमर बिल्डर्स एंड कॉन्ट्रेक्टर्स को काम दिया गया।
- दमोह-हटा-गैसाबाद-सिमरिया रोड की इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण (ईपीसी) 290.22 करोड़ रुपए रखी गई थी, एसकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर यह कार्य 231.97 करोड़ रुपए में करेगी।
- गुना-फतेहगढ़-पारोन रोड के अपग्रेडेशन पर 248.65 करोड़ के खर्च का अनुमान, सीओएमटी कंस्ट्रशंस और पीआरएल प्रोजेक्ट्स के जेवी ने 185 करोड़ का ऑफर दिया। यह मंजूर कर सहमति पत्र जारी।
- लुकवासा-ईसागढ़-चंदेरी (पिपरोद) रोड की ईपीसी 270.24 करोड़ रुपए रखी, टीआरजी इंडस्ट्रीज व श्री रिद्धि-सिद्धि बिल्डवेल का जेवी 201 करोड़ में यह काम करेगा।
- नीमच-सिंगरौली रोड को राजस्थानी की सीमा तक अपग्रेड किया जाएगा। इस पर 295.69 करोड़ का संभावित खर्च बताया गया। सांवरिया कंस्ट्रक्शन और केके गुप्ता कंस्ट्रक्शन का जेवी यह कार्य 219 करोड़ रुपए में करेगा।