MP News: कर्मचारियों को डॉ मोहन यादव सरकार ने दिए 2 बड़े तोहफे, 4 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता

राज्य में 46 प्रतिशत हुआ डीए, मार्च की सैलरी में मिलेगा लाभ

 | 
mohan

भोपाल। लोकसभा चुनाव की घोषणा के ठीक एक दिन पहले एमपी की डॉ मोहन यादव सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को दो बड़े तोहफ दिए। सरकार ने पहले तो महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला लिया है। जिसको पिछले 1 जुलाई से लागू किया जाएगा। इस बारे में सीएम डॉ मोहन यादव ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। 

बता दें कि राज्य सरकार के द्वारा डीए की राशि 4 फीसदी बढ़ाने के बाद एमपी में मंहगाई भत्ता ४२ प्रतिशत से बढ़कर ४६ प्रतिशत हो जाएगा। हालांकि हाल ही में केंद्र सरकार के द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई थी। जिसके बाद केंद्र का डीए 50 प्रतिशत हो गया है। इस लिहाज से एमपी में राज्य का महंगाई भत्ता केंद्र की तुलना में 4 प्रतिशत कम है। 

सीएम डॉ मोहन यादव ने बताया कि बढ़े हुए डीए का लाभ कर्मचारियों को 1 मार्च से मिलेगा जिसका भुगतान १ अप्रैल २०२४ को किया जाएगा। इसके साथ 1 जुलाई 2023 से फरवरी 2024 तक के एरियर का भुगतान तीन एक समान किश्तों में किया जाएगा। यह किश्त क्रमश: जुलाई, अगस्त व सितंबर में दी जाएंगी। वहीं सेवानिवृत्त कर्मचारियों व मृत कर्मचारियों के परिजनों को एरियर की यह राशि एक मुश्त दी जाएगी।


बता दें कि राज्य के कर्मचारी लगातार सरकार से डीए बढ़ाने की मांग कर रहे थे। जिसके लिए शुक्रवार को ही कर्मचारियों ने महंगाई भत्ते की मांग को लेकर मंत्रालय के सामने प्रदर्शन किया। जिलों में भी कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपे गए। कर्मचारियों की मांग पर आखिरकार सरकार ने मुहर लगा दी। इस डीए का लाभ प्रदेश के लगभग साढ़े सात लाख कर्मचारियों को मिलेगा। हालांकि अभी पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते की घोषणा नहीं की गई है।