MP News: श्री महालक्ष्मी मंदिर के दान पत्र में लगी आग, नोटों में लगी आग, कुछ बुछाते समय हुए गीले

प्रशासन की मौजूदगी में गिनी गई राशि, आग बुझाने के बाद नोटों को अलग-अलग किया गया

 | 
ratlam

एमपी के रतलाम शहर में स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर की दान पेटी में अचानक आग लगने की सूचना से मौके पर हड़कंप मच गया। आग बुछाने के प्रयास के साथ आनन-फानन में पुलिस को मामले की सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और दान पेटी में लगी आग बुझाई। बताया गया कि आग से दान पेटी में रखे दो से तीन हजार रुपये जले हैं। 


बताया रहा है कि घटना रतलाम शहर के व्यस्त बाजार और पुलिस थाना माणक चौक के समीप स्थित प्रसिद्ध श्री महालक्ष्मी मंदिर का है। आग की जानकारी तब हुई जब शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे  दान पेटी में से धुआं निकल रहा है। जिसके बाद मंदिर प्रबंधन के साथ थाने मे सूचना दी गई । सूचना के बाद मौके पर प्रभारी प्रीति कटारे, एएसआइ शिवनाथ सिंह राठौर और अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे और लोगों की मदद से पानी डालकर तत्काल आग को बुझा दिया गया। हालांकि दान पेटी में पानी डालने की वजह से उमसे रखे नोट गीले हो गए। 

आग बुझने के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार की उपस्थिति में दान पेटी खुलवाकर उसमें से नोट निकलवाये। वहीं गीले हुए नोटों को सुखवाया जा रहा है। नोट सूखने के बाद इन्हें गिना जाएगा। थाना प्रभारी प्रीति कटारे ने बताया कि थोड़ी सी आग लगी थी जिसे तत्काल बुझा दिया गया है। आग लगने के कारण पता नहीं चला है।