MP News: एमपी की जीआईएस 2025 में धनवर्षा, दो लाख करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप

2030 तक 1 लाख 20 हजार युवाओं को जॉब देंगे अदाणी

 | 
MP

भोपाल। अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा कि मध्य प्रदेश में पंप स्टोरेज, सीमेंट, माइनिंग, स्मार्ट मीटर, थर्मल एनर्जी में 1 लाख 10 हजार करोड़ का इंवेस्टमेंट करेंगे। इस इंवेस्टमेंट से प्रदेश में 2030 तक 1 लाख 20 हजार युवाओं को जॉब मिलेगाl आने वाले समय में सरकार के साथ बातचीत के बाद स्मार्ट सिटी, एयरपोर्ट और कोल बेड एरिया में एक लाख करोड़ रुपए का अतिरिक्त इन्वेस्ट करेंगे। यह सिर्फ निवेश नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। यह निवेश मध्यप्रदेश को देश और दुनिया में इंडस्ट्री के क्षेत्र में लीडर बनाएगा।


उद्योगपति सूर्यवंशी के निवास पहुंचे गौतम अदाणी
देश के ख्यातिनाम उद्योगपति गौतम अदाणी अपने भतीजे प्रणव अदाणी के साथ मध्यप्रदेश के जाने-माने उद्योगपति दिलीप सूर्यवंशी के ई-5 अरेरा कॉलोनी स्थित निवास पहुंचे। सूर्यवंशी के बेटे रोहन सूर्यवंशी की शादी तय हुई है। उनकी सगाई हो गई है। इसी उपलक्ष्य में बधाई देने के किए अदाणी आज सूर्यवंशी के निवास पहुंचे।


डाबर इंडिया करेगा पांच सौ करोड़ रुपए का निवेश
डाबर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ मोहित मल्होत्रा ने कहा कि हमने मध्यप्रदेश में 500 करोड़ रुपए का निवेश किया है। पीथमपुर में हमारी इंडस्ट्री चल रही है। उन्होंने कहा कि हम 500 करोड़ रुपए का निवेश और करने जा रहे हैं। 


सोलर प्लांट और फूड प्रोसेसिंग पर फोकस
पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि सोलर प्लांट और फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश औषधीय पौधों और आयुर्वेद की संपदा से भूरपूर राज्य है। इस क्षेत्र में हमारा मुख्य फोकस होगा। हम औषधीय पौधों से जुड़े कई उद्योग लगाएंगे। नए उद्योग लगने से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।


भारत के उद्योगपतियों को भी आमंत्रित करेंगे
जिबावे के मंत्री राज मोदी ने कहा कि अभी हम देखने आए हैं कि मध्यप्रदेश और भारत में कितना निवेश कर सकते हैं। हम भारत के उद्योगपतियों को भी अपने यहां निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। उन्होंने कहा कि हम देखेंगे कि हमारी सरकार कितना निवेश कर सकती हैं और यहां के उद्योगपति हमारे यहां कितना निवेश कर सकते हैं।


हिंडाल्को 15 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट लगाएगा
हिंडाल्को ग्रुप के प्रबंध निदेशक सतीश पई ने कहा कि मध्यप्रदेश में सिंगरौली एरिया में हमारा इन्वेस्टमेंट का प्लान है। हम मध्यप्रदेश में 10-15 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट लगाने जा रहे हैं। अवादा ग्रुप के चेयरमैन विनीत मित्तल ने कहा कि 8000 मेगावाट का सोलर विंड और बैटरी का प्रोजेक्ट मालवा-बुंदेलखंड में लगाएंगे। इसमें 50 हजार करोड़ का निवेश करेंगे।