MP News: रीवा में उपमुख्यमंत्री तो सतना-सिंगरौली में राज्यमंत्री करेंगी ध्वजारोहण, जानिए क्या होगा नए जिलों मैहर-मऊगंज में

सीधी, मैहर मऊगंज में भी गणतंत्र दिवस की चल रही तैयारियां 

 | 
rewa news

प्रदेश भर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस उमंग और उल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। जिसके लिए तैयारियां जोरों से चल रही हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गृह जिले उज्जैन में झंडा रोहण करेंगे। आइए जानते हैं कि रीवा संभाग में कौन कहां मुख्यअतिथि के रूप में तिरंगा फहराएगा। 

संभागीय मुख्यालय रीवा का जिलास्तरीय आयोजन एसएएफ ग्राउंड में होगा। जिसके लिए तैयारियां जारी हैं। इस बार रीवा में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल मुख्य समारोह में हिस्सा लेंगे। और झंडा वंदन करेंगे। वहीं सतना जिले के कार्यक्रम में मुख्यअतिथि राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी होंगी, जो तिरंगा फहराने के बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगी। 

वहीं सीधी जिले का जिला स्तरीय मुख्य समारोह छत्रसाल स्टेडियम सीधी में आयोजित होगा। समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर साकेत मालवीय होंगे। सिंगरौली जिले में राज्यमंत्री राधा सिंह बैढ़न में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगी। जबकि संभाग के नए जिले मऊगंज व मैहर में पहली बार जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम होंगे। जहां जिला कलेक्टर ही ध्वजारोहण करेंगे। 


 कार्यक्रम मुख्य अतिथि द्वारा प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण करके परेड की सलामी ली जाएगी। ध्वजारोहण के बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया जाएगा। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया जाएगा। जिला, विकासखण्ड तथा ग्राम स्तर पर भी गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किये जाएंगे। सभी जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह के लिये आवश्यक प्रबंध करने तथा शासन के निर्देशों का पालन करते हुए समारोह आयोजित करने के निर्देश दिये हैं।