MP News: बीजेपी सरकार को रामलला का वास्ता देगी कांग्रेस, प्रदेश में निकालेगी राम यात्रा

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी बोले- सरकार से संकल्प-पत्र के वादे निभाने को कहेंगे

 | 
jeetu patwari

मध्यप्रदेश में कांग्रेस खुद को रिवाइव करने के लिए तरह तरह के जतन कर रही है। इसी बीच यह खबर आ रही है कि कांग्रेस प्रदेश भर में राम यात्रा निकालने जा रही है। इस बात की जानकारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दी। पीसीसी ऑफिस में मीडिया से बात करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि इस यात्रा में भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार से उनके वादों को पूरा करने के लिए कहा जाएगा। हालांकि यात्रा कब से शुरू होगी, यह तय किया जाना अभी बाकी है। 

प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि हम रामलला का वास्ता देकर बीजेपी की केंद्र व राज्य सरकारों वचन पत्र पूरा करने की बात कहेंगे। यात्रा सरकार के उस एजेंडे को पूरा कराने के लिए है जो बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में कही है। 2014 के लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी ने जो वादा किया था, वह अभी तक पूरा नहीं किया है। पीएम नरेंद्र मोदी से उन वादों को पूरा करने का आग्रह किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि राम यात्रा के जरिए हम याद दिलाएंगे कि महंगाई कम करो। हर घर में बेरोजगारों की लंबी कतार है। युवाओं को रोजगार दिलाएं। बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार ने संकल्प पत्र में अद्भुत, अकल्पनीय वादे जो किसानों से किए हैं, उनको पूरा करे। वहीं राम यात्रा के दौरान प्रार्थना करेंगे कि भगवान राम वादों को पूरा कराएं।

 

एक ही पद संभाले सीएम मोहन यादव 
इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के बढ़ते क्राइम ग्राफ को लेकर भी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि सीएम मोहन यादव मुख्यमंत्री पद के साथ गृहमंत्री का भी पद संभाल रहे हैं। जबकि पिछले २ महीनों में प्रदेश में अपराधों की संख्या में काफी अधिक वृद्धि हुई है।  मैंने कई बार अनुरोध किया है कि मुख्यमंत्री और गृहमंत्री दोनों पद एक साथ नहीं संभल सकते। मुख्यमंत्री मोहन यादव एक पद ही संभालें।