MP News: कांग्रेस महिलाओं को हर महीने देगी 1500 रुपए, 500 का मिलेगा सिलेंडर, योजना लांच

कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर भरवाएंगे फॉर्म, सरकार आने के बाद मिलेगा योजना का लाभ

 | 
congress

चुनावी साल में अब मध्यप्रदेश में कांग्रेस एक्शन मोड पर आती नजर आ रही है शिवराज सरकार की महिलाओ को 1000 रुपए देने वाली लाडली बहना योजना के सामने अब कांग्रेस ने अपनी नारी सम्मान योजना लॉन्च कर दी है। कांग्रेस की इस स्कीम में महिलाओं को 1500 रुपए हर महीने देने का वादा किया गया है जबकि घर घरेलू गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा हालांकि यह घोषणा सरकार आने के बाद पूरी की जाएगी।

प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नारी सम्मान योजना लांच कर दी है जिसके बाद प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस नेताओं के द्वारा पत्रकार वार्ता के माध्यम से योजना के बारे में जानकारी दी गई बताया गया है कि नारी सम्मान योजना के फॉर्म कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता घर-घर जाकर भरवा आएंगे रीवा में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व विधायक कमलेश्वर पटेल ने बताया कि मध्य प्रदेश में सरकार बनने के बाद इस योजना का लाभ महिलाओं को मिलने लगेगा उन्हें ना तो कहीं भटकने की जरूरत है नाही कतार में लगने की रजिस्ट्रेशन फॉर्म घर पर ही भरवा कर रसीद दी जाएगी यह काम कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे।

congress

दावा किया गया है कि सरकार आने के बाद कांग्रेस महिलाओं को साल भर में 18000 रुपए देगी वही सिलेंडर पर साल भर में 7200 रुपए की सब्सिडी मिलेगी। कुल मिलाकर कांग्रेस सरकार महिलाओं को साल भर में 25000 रुपए की मदद करेगी इस मौके पर कमलेश्वर पटेल ने बताया कि प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में 2023 में सरकार बनने जा रही है बीजेपी में जिस तरह से भगदड़ मची हुई है उससे देख कर भी यह अंदाजा लगाया जा सकता है

kamlnath

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अब सरकार के खोखले वादों और दावों से ऊब चुकी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के संगठन प्रभारी प्रताप भानु शर्मा, महापौर अजय मिश्रा बाबा, जिला अध्यक्ष ग्रामीण इंजी. राजेंद्र शर्मा, शहर अध्यक्ष लखनलाल खंडेलवाल, कविता पांडे व संभागीय प्रवक्ता डॉ प्रतिभा सिंह मौजूद रहे।