MP News: सीएम डॉ मोहन यादव बोले- कलेक्टर के बाप बन जाते थे पटवारी... ऐसी व्यवस्था की ऐसी की तैसी

राजगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने पटवारियों पर साधा निशाना 

 | 
dr mohan yadav

  लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान अपनी सरकारी की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पटवारियों के भ्रष्टाचार व लेटलतीफी को आड़े हाथों लेते हुए इस व्यवस्था को खत्म करने का दावा किया। राजगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने यहां तक कहा कि  पहले पटवारी कलेक्टर के बाप होते थे, किसानों को महीने-महीने चक्कर लगाना पड़ते थे। हमने कहा कि कलेक्टर को एसी व्यवस्था की ऐसी की तैसी। हमने व्यवस्था ही बदल दी। अब रजिस्ट्री के साथ ही नामांतरण ऑनलाइन हो जाया करेंगे, पटवारी का रोल ही खत्म कर दिया।  सीएम का यह रूप देखकर लोग भी हैरान रह गए। बाद में बात का संभालते हुए सीएम ने कहा कि राजगढ़ आता हूं तो मस्ती से भर जाता हूं। 

बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस के दिग्गजों को घेरने की रणनीति बनाई है। इसके तहत रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन बादव ने राजगढ़ लोकसभा सीट के सारंगपुर में आमसभा की। उन्होंने दिग्विजय पर तो निशाना साधा, साथ ही व्यवस्था बदलने की बात कहते हुए पटवारियों को भी निशाने पर लिया। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पहले पटवारी कलेक्टर के बाप होते थे, किसानों को महीने-महीने चक्कर लगाना पड़ते थे। हमने कहा कि कलेक्टर को एसी व्यवस्था की ऐसी की तैसी। हमने व्यवस्था ही बदल दी। पटवारी का रोल ही खत्म कर दिया।

दिग्विजय सिंह पर बोला हमला 
सीएम मोहन यादव ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के लोगों ने सदैव राजगढ़ की कुचलने का प्रयास किया, दवाने का प्रयास किया, डराने का प्रयास किया, ये सारा पाप सौतेला व्यवहार, सही शब्द बोला किसी ने राजगढ़ की धरती इस बात के लिए नहीं बनी थी। राजगढ़ में तो दिल खोल करके आपको आशीर्वाद दिया था, लेकिन राजगढ़ के अंदर ये कुंडालिया बांध, ये मोहनपुरा बांध, मेडिकल कॉलेज पहले भी आ सकते थे। जब आपकी सरकार थी। यह पाप अगर किसी के माथे पर है तो उनके माथे पर है, जो फिर से आपके बीच हाथ जोड़कर आ गए हैं।


चंदा वापस ले लो भाई
 सीएम ने बिना नाम लिए इशारों में दिग्विजय सिंह को लेकर कहा कि भगवान श्रीराम के मामले में इन्होंने क्या-क्या नहीं बोला था। अब कर रहे हैं हैं कि हमने भी चंदा दिया था। अरे चंदा दिया था तो चंदा वापस ले लो भाई, हमारे भगवान श्रीराम इस लायक नहीं है कि तुम्हारे जैसे लोगों का चंदा भी रखें।

 
मोदी जी के लिए वोट करें, मुझे माफ करें
आमसभा को संबोधित करते हुए मौजूदा सांसद रोडमल नागर ने माफी मांगी। उन्होंने कहा कि से सकता है. मुझसे भूल हुई हो, उसके लिए में आप सभी से लमा मांगता हूं इस बार यह वोट आपको मोदीजी के लिए करना है। यह वोट मेरे लिए नहीं मोदी जी के लिए है है। इसीलिए मेरी गलती को माफ करें। बता दें कि पिछले दिनों पूर्व मंत्री जयर्वधन सिंह ने बीजेपी सांसद और प्रत्याशी रोडमल नागर को लापता सांसद बताया था। उस दौरान उन्होंने आरोप लगाए थे कि अपने कार्यकाल के दौरान वे न तो अपने क्षेत्र में रहे हैं और न ही इनका क्षेत्र के विकास में कोई योगदान रहा है।