MP News: MP में मऊगंज के भाजपा विधायक ने छोड़ा अन्न, बोले- जब-तक अतिक्रमण नहीं हटेगा, नहीं खाऊंगा
2 दिनों तक नजर बंद रहने के बाद फिर पहुंच गए महादेवन मंदिर, पुलिस ने दोबारा किया नजर बंद
भोपाल से नियुक्त विशेष जांच अधिकारी एडीजी अनिल कुमार देवरा से वापस लौटे, सौंपेंगे रिपोर्ट
मऊगंज। दो दिनों तक पुलिस कस्टडी में रहे भाजपा विधायक प्रदीप पटेल गुरुवार की रात पुलिस से बहस करके वापस अपने कुछ समर्थकों के साथ देवरा गांव के महादेवन मंदिर पहुंच गए। पीछे से पहुंची पुलिस ने उन्हें दोबारा बैठा लिया। सूत्रों के मुताबिक गुरुवार की दोपहर ही भाजपा विधायक की जमानत हो गई थी लेकिन पुलिस उन्हें बैठाए हुए थी ताकि लॉ एण्ड ऑर्डर प्रभावित न हो।
अतिक्रमण हटाने के विवाद पर गत दिवस हुए बवाल के बाद गांव में तनाव के हालात बने हुए है। प्रशासन ने पूरे गांव को जेल बना दिया है और बाड़ी लगाकर गांव जाने वाले रास्ते को अवरद्ध कर दिया है। इस प्रकरण की जांच के लिए एडीजी को स्पेशल जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है जिस पर वे गुरुवार को जांच के लिए मऊगंज आये थे। वे स्पॉट में गए और घटनाक्रम की जानकारी लेकर आसपास के लोगों से बातचीत की।
बताया गया है कि देवरा गांव में स्थित महादेवन मंदिर की जमीन से अतिक्रमण हटाने की बात पर दो दिन पहले बवाल हुआ था जिसमें दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई थी जिसके बाद गांव में तनाव का वातावरण बन गया। अहतियात के तौर पर पूरा गांव पुलिस छावनी बना दिया गया है।
इस मामले की जांच हेतु भेापाल से स्पेशल जांच अधिकारी के रूप में एडीजी ला एण्ड आर्डर अनिल कुमार को नियुक्त किया गया है जो गुरुवार को मऊगंज पहुंचे। उनके साथ कमिश्रर बीएस जामोद, आईजी एमएस सिकरवार, कलेक्टर अजय श्रीवास्तव, एसपी रसना ठाकुर मौजूद रहीं।
बताया गया है कि एडीजी ने घटनास्थल में जाकर पूरे स्पाट का मुआयना किया। अतिक्रमित जमीन के बारे में विस्तार से जानकारी ली। जिन लोगों के उस जमीन पर घर बने हुए है उनसे भी बातचीत की गई है और इसके बाद अधिकारियों से पूरी रिपोर्ट तलब की। वे जांच रिपोर्ट भोपाल में पेश करेंगे जिसके उपरांत आगे कार्रवाई की जाएगी।
गांव में कैद हो गए लोग
पुलिस ने देवरा गांव की सुरक्षा व्यवस्था इस घटना के बाद बढ़ा दी है। गांव के चारों तरफ तार बाड़ी लगाकर उसे बंद कर दिया गया है। अब इसको भी गांव से बाहर निकलना होगा उसको प्रशासन की अनुमति लेना होगा। इस वजह से गांव के लोग भी डरे हुए है। किसी बाहरी व्यक्ति को गांव में नहीं घुसने दिया जा रहा है। पुलिस गांव में शांति बहाली के लिए यह कदम उठा रही है। गांव में दुबारा बवाल होने की संभावना है जिसको देखते हुए यह व्यवस्था की गई है।
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले होंगे नेस्तनाबूद
विधायक प्रदीप पटेल ने मीडिया को बयान देते हुए कहा कि देवरा गांव में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे व पाकिस्तानी झंडा लगाने वाले नेस्तनाबूत होंगे। वे हमारे वोटर नहीं है जो हमारे वोटर है उनके लिए हम काम कर रहे है। चुनाव जीतने के बाद अब हम सबके विधायक है। जाति, धर्म देखकर हमारे यहां योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाता है।
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने कहा कि जिस जमीन पर अतिक्रमण किया गया है वह महादेवन मंदिर में मेला के लिए अधिकृत है और उसमें अनाधिकृत रूप से लोगों ने कब्जा कर रखा है। इस जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए न्यायालय का आदेश है लेकिन प्रशासन आदेश को तामील नहीं करवा रहा है जिसकी वजह से हमने अतिक्रमण हटाने की प्रतिज्ञा ली है।
विधायक प्रदीप पटेल ने कहा कि जब तक मैं मौके पर जाकर अतिक्रमण को गिरा नहीं देता तब तक अन्न का एक दाना ग्रहण नहीं करूंगा। गुड मॉर्निंग प्रतिनिधि से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे जब तक अपनी प्रतिज्ञा पूरी नहीं करेंगे केवल जल और जूस ही ग्रहण करेंगे।
इनका कहना है-
देवरा गांव में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है। अभी वहां सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात है और बाहरी लोगों का गांव में प्रवेश वर्जित है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। एडीजी भोपाल से जांच हेतु मऊगंज आए थे और उन्होंने स्पाट में जाकर घटनाक्रम की जानकारी ली।
-एमएस सिकरवार, आईजी रीवा जोन