MP News: एमपी में पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का बड़ा बयान- एक्सीडेंटल हिन्दू के प्रधानमंत्री बनने से हुई सब गड़बड़

मैहर में अपने संभाषण में की हिन्दू राष्ट्र की वकालत की, कहा- यह देश सनातनियों का

 | 
MP News

मैहर। पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा है कि यह देश सनातनियों का है और हिन्दू राष्ट्र उनका मौलिक अधिकार है। मैहर में केजेएस सीमेंट के आवासीय परिसर में बुधवार से आरंभ दीक्षा, गोष्ठी एवं धर्मसभा कार्यक्रम में गोवर्धन पीठ पुरी के शंकराचार्य ने धर्म, विज्ञान और कई धार्मिक मान्यताओं पर श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन किया। 


स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि असल में एक एक्सीडेंटल हिंदू के देश का प्रथम प्रधानमंत्री बनने से शुरुआत से ही गड़बड़ हो गई अन्यथा ऐसे हालात नहीं होते। प्रधानमंत्री बनते ही नेहरू ने कहा था कि वह एक्सीडेंटल हिंदू हैं। उनके इस कथन से राष्ट्र विरोधी धर्मों को संजीवनी मिली।


यह देश सनातनियों का
स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि हिंदू धर्म एक दर्शन विज्ञान है और जो इसे व्यवहार में लाता है वह सनातनी है। यह देश सनातनियों का है। जो सनातन धर्म को नहीं मानता उसका जीवन खतरे में हैं। सच्चाई तो यह है कि सभी के पूर्वज सनातनी वैदिक आर्य हिंदू थे, इसीलिए रोम में जो जीसस की प्रतिमा लगी है उस पर वैष्णवी तिलक लगा हुआ है। 

MP ​​​​​​​
कुंडली जागरण अत्यंत सरल

पुरी के 145वें शंकराचार्य निश्चलानंद जी ने कहा कि आजकल कुंडली जागरण को एक बड़ा जटिल विषय बना दिया गया है जबकि यह अत्यंत सरल है। केवल संयम से चलने से कुंडली स्वत: जागृत हो जाती है और व्यक्तित्व विकसित हो सकता है। 


कल धर्म सभा का आखिरी दिन 
शंकराचार्य निश्चलानंद जी की धर्मसभा के तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आज दूसरा दिन था। कल धर्म सभा का आखिरी दिन होगा। आज के कार्यक्रम में केजेएस सीमेंट के आवासीय परिसर में रह रहे अधिकारियों कर्मचारियों व उनके परिजनों सहित मैहर के भी अनेक नागरिक शरीक हुए। केजेएस सीमेंट के चेयरमैन पवन अहलूवालिया ने भी शंकराचार्य से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। समाजसेवी आदर्श चतुर्वेदी सहित अनेक लोगों ने गुरु महाराज के पादुका पूजन में हिस्सा लिया।