MP News: अमित शाह ने किया MP का ताबड़तोड़ दौरा, कार्यकर्ताओं में भरा जीत का जोश, बोले- हर बूथ में मिले जीत

 केंद्रीय गृहमंत्री ने खजुराहो, ग्वालियर व भोपाल में प्रबुद्धजनों से किया संवाद

 | 
PM modi

भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को मध्यप्रदेश में ताबड़तोड़ बैठक कर लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा। माना जा रहा है कि अमित शाह ने एक ही दिन में प्रदेश के तीन शहरों में बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक लेकर लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद कर दिया है। केंद्रीय गृहमंत्री ने सबसे पहले पहले ग्वालियर फिर खजुराहो और फिर भोपाल में प्रबुद्धजनों से संवाद किया। 

लगभग तीनों ही बैठकों में अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए हर बूथ 370 से ज्यादा वोट से जीतने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि पिछली बार प्रदेश में २८ सीटें मिली थी। एक सीट चूक गई थी। उसे भी इस बार के चुनाव में जीतने का लक्ष्य है। कार्यकर्ता में जोश भरते हुए उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने 2024 से लेकर 2047 तक के लिए लक्ष्य निर्धारित किए हैं और भारत माता को विश्वगुरू बनाना भाजपा और पीएम मोदी का लक्ष्य है।

वहीं कांग्रेस के खिलाफ हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस परिवारवाद, जातिवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की राजनीति करती है। जबकि पीएम मोदी ने कांग्रेस के इन सभी चारों वादों को समाप्त कर दिया है और 2024 का लोकसभा चुनाव महाभारत की तरह दो खेमों का चुनाव है। एक तरफ घमंडिया गठबंधन है जो सिर्फ और सिर्फ अपने और अपने परिवार के हितों की चिंता करता है तो वहीं दूसरी तरफ पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा है जो देश हित के लिए काम कर रहे हैं। अमित शाह ने कहा कि मोदी जी को तीसरा जनादेश दीजिए, भारत को विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाना है।

asas

कार्यकर्ताओं को बताया- पार्टी का मालिक   
अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को पार्टी का मालिक कहते हुए नमस्कार करते हुए कहा कि ये जो कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाया है वो विजय का संकल्प लेने का है। ये सम्मेलन लोकसभा चुनाव 2024 में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 400 पार कर फिर से भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प लेने का सम्मेलन है।