MP News: स्टेशन पर अपराधियों को पकड़ेंगे एआइ कैमरे, रीवा सहित दर्जनों स्टेशनों में किए गए इंस्टाल

जबलपुर मंडल के 11 स्टेशनों पर 257 लगाए गए एआई आधारित सीसीटीवी कैमरे 

 | 
AI Camera's

भोपाल। पहली बार लगाए एआई आधारित इंटरनेट प्रोटोकॉल वाले सीसीवी कैमरों से रेलवे स्टेशन और ट्रेन में अपराधियों की धरपकड़ आसान होगी। रेलवे ने सार्वजनिक उपक्रम की कंपनी रेलटेल के साथ निगरानी तंत्र बनाया है। यह पश्चिम मध्य रेल जोन के भोपाल, जबलपुर, कोटा मंडल में लागू होगा। भोपाल मंडल के 10 स्टेशनों पर 502 और जबलपुर मंडल के 11 स्टेशनों पर 257 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।

 
सीसीटीएनएस से जुड़ेगा रेलवे कंट्रोल रूम 
रेलवे स्टेशन और चुनिंदा ट्रेनों के अंदर लगे ये कैमरे जोनल रेलवे कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे। रेलवे कंट्रोल रूम पहली बार सीसीटीएनएस (क्रिमिनल क्राइम कंट्रोल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम) का डाटा कैमरा की फीड से मिलान करेगा। सीसीटीएनएस गृह मंत्रालय का प्रोजेक्ट है। इसका इस्तेमाल सभी प्रदेशों की पुलिस करती हैं। इस नेटवर्क में थाने में आने वाले अपराधी की बायोमैट्रिक इन्फॉर्मेशन सेव की जाती है।

यहां विशेष निगरानी
भोपाल स्टेशन पर 108, इटारसी में 78, रानी कमलापति पर 176, विदिशा में 15, बीना में 40 मंत हिरदाराम नगर में 14, नर्मदापुरम में 35, शिवपुरी में 16, सांची में 10, गंजबासौदा में 10 कैमरे लगाए हैं। जबलपुर में 52, कटनी में 15, दमोह स्टेशन पर 15. सागर में 15, सतना में 15, मैहर में 40, मदनमहल में 30, पिपरिया में 38, रीवा में 31, कटनी मुड़वारा पर 4. नरसिंहपुर में 2 कैमरे लगे।