MP News: केंद्रीय मंत्री बनने के बाद ट्रेन से भोपाल लौटे शिवराज सिंह चौहान, समर्थकों के जोश ने बताया- मामा का जलवा कायम

मुरैना, आगरा, ललितपुर सहित सभी स्टेशनों में हुआ भव्य स्वागत, भोपाल में निकाली रोड शो

 | 
shivraj

केंद्रीय किसान कल्याण व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार दिल्ली से भोपाल पहुंचे। ट्रेन से लौट रहे पूर्व मुख्यमंत्री का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। न सिर्फ मप्र बल्कि उप्र के भी आगरा, ललितपुर स्टेशन में बड़ी संख्या में शिवराज सिंह चौहान के समर्थक पहुंचे। अपने विशेष अंदाज के लिए विख्यात केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए समर्थकों की भीड़ देख हर कोई यह कहने को मजबूर है कि मामा का जलवा अभी भी बरकरार है। 

mma
बता दें कि मामा के नाम से प्रसिद्ध केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम मध्यप्रदेश के लोकप्रिय नेताओं में प्रमुखता से लिया जाता है। जिसकी एक बानगी तब देखने को मिली जब कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार मामा दिल्ली से भोपाल की ओर लौट रहे थे। इस दौरान उनके साथ उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह भी मौजूद रहीं। बता दें कि शिवराज रविवार सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली से रवाना हुए थे। जिसके बाद जगह-जगह उनके समर्थकों का स्वागत देखा गया। इसके अलावा ट्रेन में यात्रियों से चर्चा और बच्चों को दुलार करते हुए वे भोपाल पहुंचे।

mama

 इस दौरान उन्होंने कहा, जहां मामा रहेगा, वहां मामा का घर भी होगा। पूरे देश के लिए रोडमैप बनाया है, इसी के हिसाब से मध्यप्रदेश में भी विकास कार्य किए जाएंगे। बता दें कि मध्यप्रदेश के कोटे से बने सभी केंद्रीय मंत्रियों के स्वागत के लिए भोपाल मे भव्य कार्यक्रम रखा गया है।  उनके अलावा मध्यप्रदेश से मोदी मंत्रिमंडल में शामिल ज्योतिरादित्य सिंधिया, दुर्गादास उईके और सावित्री ठाकुर भी आज भोपाल आएंगे। सिंधिया इंडिगो की फ्लाइट से शाम 4.30 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे।


 shivraj

अभिनंदन समारोह में बदलाव
हालांकि पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यनारायण जटिया की पत्नी के निधन के चलते अब मंत्रियों का स्वागत नहीं किया जाएगा। भाजपा कार्यालय में शाम 5 बजे केंद्रीय मंत्रियों के अभिनंदन समारोह में बदलाव किया गया है।अब सभी नेता भाजपा कार्यालय परिसर में लगी दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण ही करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता यहां मौजूद रहेंगे।

bhopal