MP News: युवकों की पिटाई करने वाले SDM पर गिरी कार्यवाही की गाज, FIR दर्ज, हुए सस्पेंड

सीएम डॉ मोहन यादव ने भी जताई नाराजगी, लिखा- आमजन से इस तरह का अमानवीय व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा 

 | 
SDM

उमरिया। बांधवगढ़ एसडीएम की गुुंडागर्दी का वीडियो वायरल होने के बाद उनके ऊपर कार्यवाही की गाज गिरी है। जहां एक ओर सोमवार रात ११ बजे पुलिस ने एफआइआर दर्ज की ली वहीं दुसरी ओर एसडीएम पद से भी हटा दिया गया है। इतना ही नहीं सूबे के मुखिया डॉ मोहन यादव ने एसडीएम के कृत्य पर घोर आपत्ति जताई है। 

गाड़ी ओवरटेक करने से हुए थे नाराज
बताया जा रहा है कि एसडीएम साहब की गाड़ी को ओवरटेक करने पर वह नाराज हो गए और आगे जाकर गाड़ी रूकवाया और उसमें बैठे दो युवकों की लाठी डंडो से बेदम पिटाई की।  दोनों युवक जिला अस्पताल में भर्ती हैं, उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। मारपीट में एसडीएम अमित सिंह, तहसीलदार विनोद कुमार, ड्राइवर नरेंद्र दास व तहसीलदार के एक सहयोगी संदीप सिंह शामिल थे। 


साथियों के साथ एसडीएम ने की पिटाई 
 घायल प्रकाश दाहिया और शिवम यादव ने बताया कि सोमवार शाम करीब 5 बजे उन्होंने एसडीएम अमित सिंह की गाड़ी को ओवरटेक किया और आगे निकल गए। जिसके बाद खैरा से भरौला के बीच घंघरी ओवरब्रिज के पास एसडीएम ने प्रकाश और शिवम की गाड़ी रुकवाई। और अपने साथियों के साथ आकर पीटने लगे। हमारी गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया गया है। 


मैं बीच बचाव कर रहा था
वहीं इस मामले में आरोपी एसडीएम अमित सिंह का कहना है वह केवल बीच बचाव कर रहे थे। उन्होंने कोई मारपीट नहीं की है। एसडीएम ने बताया कि सोमवार को मैं अपने क्षेत्र में आधिकारिक भ्रमण पर था, इसी बीच दो युवकों ने अपने वाहन से खतरनाक तरीके से ओवर टेक किया, जिससे मै और मेरी गाड़ी बाल बाल बचे। युवकों को मारने वाले लोग दूसरे हैं मैं केवल बीच बचाव कर रहा था।  


सीएम भी एसडीएम पर भड़के 
 वीडियो वायरल होने के बाद खुद सीएम डॉ मोहन यादव ने इस पर पोस्ट किया है। सोशल मीडिया एकाउंट एक्स हैंडल पर सीएम डॉ यादव ने लिखा कि बांधवगढ़ एसडीएम द्वारा दो युवकों से मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। एसडीएम को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में सुशासन की सरकार है। प्रदेश में आमजन से इस तरह का अमानवीय व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

  mohan