MP News: एमपी में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा का पेपर लीक करने के लिए बनाए गए 72 टेलीग्राम चैनल!
परीक्षा से ठीक एक दिन पहले मिल जाएगा मूल प्रश्न-पत्र, 2100 रुपए देनी होगी फीस

बोर्ड परीक्षा के पेपर के साथ उत्तर भी मुहैया कराने का दावा, कहा-जल्दी बुकिंग कराइए, नहीं तो बढ़ जाएगा प्रश्न-पत्र का दाम
भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं और बारहवीं कक्षा वार्षिक परीक्षा के ओरीजनल पेपर एक दिन पहले मिल जाएंगे। प्रश्न-पत्र के साथ उत्तर भी रहेंगे। इसके लिए फीस के तौर पर 2100 रुपए की राशि चुकानी होगी। यह दावा हम नहीं, बल्कि टेलीग्राम चैनलों पर एक ग्रुप की ओर से किया जा रहा है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं, लेकिन मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर संचालित होने वाले स्कूलों में अध्यनरत दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं 25 फरवरी 2025 से शुरू होने जा रही हैं।
मंडल की दोनों परीक्षाओं में तकरीबन 17 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। बोर्ड परीक्षा में पिछले दो साल से पेपर वायरल होने के बाद पुलिस कार्रवाई की गई थी, लेकिन कोई खास नतीजा नहीं निकला। हालांकि पिछले साल पेपर आउट नहीं हुए थे। इस बार दसवीं-बारहवीं के पेपर लीक करने के लिए टेलीग्राम चैनलोंं पर कई गु्रप एक्टिव हो गए हैं। इसमें दसवीं और बारहवीं का पेपर आउट करने वाले टेलीग्राम पर करीब 72 चैनल हैं। इनमें से ज्यादातर चैनल पुराने हैं।
वर्तमान में पांच नए चैनल बने हैं। पुराने 72 चैनलों पर लिंक दी गई है। इस लिंक के जरिए पांचों नए चैनलों तक पहुंचा जा सकता है। इसमें एमपी बोर्ड पेपर 2025 नाम के एक चैनल पर दावा किया है कि कक्षा दसवीं-बारहवीं की परीक्षा का एक हजार प्रतिशत असली पेपर मुहैया कराने की गारंटी है। इस चैनल पर पेपर बुकिंग के कई फायदे भी गिनाए गए हैं।
इसमें बताया गया है कि परीक्षा के एक-दो दिन पहले असली पेपर मिल जाएंगे। इससे टॉपर का सपना पूरा होगा। लैपटॉप योजना का फायदा होगा। मैरिट में आने का मौका मिलेगा। अच्छा रिजल्ट बनाने का सुनहरा अवसर है। बोर्ड परीक्षा के पेपर के साथ उत्तर भी मिलेंगे। बिल्कुल असली पेपर 100 प्रतिशत असली।
जिसको भी प्रायवेट चैनल में शामिल होना है, अभी हो जाओ। क्योंकि कुछ दिन में इसकी कीमत 2100 से 2500 कर दी जाएगी। अभी चैनल में शामिल होने पर 2100 रुपए फीस लगेगी। टेलीग्राम चैनल पर पेपर आउट करने के दावों की जानकारी सामने आने के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव केडी त्रिपाठी ने भोपाल की साइबर क्राइम पुलिस को पत्र लिखकर मामले की जांच करने को कहा है। साइबर क्राइम पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ऐसे हो रहे थे दो साल पहले पेपर आउट
माशिमं की परीक्षा के प्रश्न-पत्र परीक्षा केंद्र के नजदीकी थानों में जमा रहते हैं। परीक्षा केंद्र की दूरी के अनुसार प्रश्न-पत्रों को परीक्षा शुरू होने के एक घंटा या डेढ़ घंटा पहले कलेक्टर प्रतिनिधि की उपस्थिति में केंद्राध्यक्ष या सहायक केंद्राध्यक्ष थाने से पेपर निकालकर परीक्षा केंद्र तक ले जाते हैं, लेकिन मार्च 2023 में आयोजित परीक्षा के पहले भी यह प्रश्न-पत्र सोशल मीडिया पर लीक होने की सूचना चलने लगी थी।
पेपर लीक करने का पूरा खेल थाने से परीक्षा केंद्र पहुंचने के बीच में हुआ। इसके बाद फरवरी 2024 की परीक्षा में माशिमं ने सख्ती बरती। लिहाजा पेपर आउट नहीं हो सके। अब वर्ष 2025 की परीक्षा में फिर एक बार पेपर आउट करने के लिए कुछ लोग सक्रिय हो गए हैं।
इनका कहना है-
टेलीग्राम चैनल पर कुछ गु्रप पेपर आउट करने के लिए एक्टिव होने की जानकारी सामने आई है। मामले की शिकायत साइबर क्राइम में की गई है।
-केडी त्रिपाठी, सचिव मध्यप्रदेश
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल माशिमं की तरफ से शिकायत मिली है। पेपर आउट करने वालों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-अखिल पटेल, डीसीपी साइबर क्राइम भोपाल