MP News: 75% से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों के खाते में आए 25 हज़ार, CM ने सिंगल क्लिक से किया ट्रांसफ़र

लैपटॉप खरीदने के लिए 78,641 बच्चों की दी सौगात

 | 
shivrajk singh chouhan

प्रदेश के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के खाते में आज लैपटॉप के लिए 25 हजार रुपये की राशि डाले गए। भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर 20 जुलाई को मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित किया गया इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्टूडेंट्स के खाते में लैपटॉप के लिए सिंगल क्लिक के माध्यम से 25 हजार रुपये की राशि अंतरित किया बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा 196.60 करोड़ की यह राशि प्रदेश के 78 हजार 641 स्टूडेंट्स के खातों में डाली  गई है। । समारोह में मुख्यमंत्री ने टॉपर बच्चों को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा, टॉपर बच्चों ने मुझसे कहा कि मामा जी स्कूटी आपने MP बोर्ड को दी है, हमें नहीं दी। अब जितने टॉपर बच्चे हैं, उन्हें भी स्कूटी दी जाएगी।


78 हजार 641 स्टूडेंट्स का होगा लाभ
माध्यमिक शिक्षा मण्डल की ओर से आयोजित सत्र 2022-23 की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पहले प्रयास में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक पाने वाले स्टूडेंट्स को लैपटॉप खरीदने के लिए ये राशि दी जाएगी आयुक्त लोक शिक्षण अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि, ''माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सत्र 2022-23 की कक्षा 12वीं की परीक्षा में प्रदेश भर में 78 हजार 641 स्टूडेंट्स ने प्रथम प्रयास में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित किए हैं। प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन के तहत इन स्टूडेंट्स को लाभ दिया जाएगा. सभी स्टूडेंट्स को 25 हजार रुपये की राशि के हिसाब से 78 हजार 641 स्टूडेंट्स के खातों में कुल 196 करोड़ 60 लाख 25 हजार की राशि डाली जाएगी।


कार्यक्रम में 10 हजार स्टूडेंट्स 

इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भोपाल संभाग के विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़ एवं भोपाल जिले के 10 हजार 359 स्टूडेंट्स मौजूद रहे, प्रदेश के सभी जिले से सबसे ज्यादा नंबर पाने वाले एक-एक स्टूडेंट को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। बाकी 47 जिलों में इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण।  इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार, जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह और स्कूल शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए।