MP News: मध्य प्रदेश के 16 अधिकारियों को होगा IPS अवार्ड, आज 3 बजे दिल्ली में शुरू होगी DPC

MP News: मध्य प्रदेश के 16 पुलिस अफसर जल्द ही राज्य पुलिस सेवा ( SPS ) से भारतीय पुलिस सेवा ( IPS ) में पदोन्नति प्राप्त करने जा रहे हैं. इस संबंध में मंगलवार 2 मई 2023 को दिल्ली में डीपीसी( DPC ) हो रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC ) के सदस्य और एमएचए ( MHA ) ऑफिसर्स के अलावा मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा और डीजीपी सुधीर सक्सेना इस बैठक में शामिल होंगे.
बताया गया है कि बैठक में मध्य प्रदेश के 3 राज्य पुलिस सेवा ( SPS ) अफसरों का लिफाफा बंद हो सकता है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को दिल्ली में दोपहर 3:00 बजे मध्य प्रदेश के राज्य पुलिस सेवा ( SPS ) के ऑफिसर्स को भारतीय पुलिस सेवा ( IPS ) में पदोन्नत करने डीपीसी (DPC ) होने जा रही है. वर्ष 2021 के लिए केवल 10 पदों पर अफसरों को पदोन्नत करके आईपीएस ( IPS ) अवार्ड किया जाएगा. इसके लिए 30 अफसरों के नामों पर पहले विचार किया जाएगा. तत्पश्चात 2022 के लिए राज्य पुलिस सेवा ( SPS ) के अफसरों को आईपीएस (IPS) अवार्ड करने संबंधी डीपीसी ( DPC ) होगी.
सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि इसके लिए पहले जिन 30 अफसरों के नामों पर डीपीसी ( DPC ) में विचार होगा, उनमें से पदोन्नति के बाद बाकी रह गए अफसरों में से 6 पदों के लिए कुल 18 अफसरों के नामों पर विचार किया जाएगा. 2 साल की डीपीसी ( DPC ) एक साथ की जा रही है.
*तीन अफसरों के लिफाफे रहेंगे बंद!*
डीपीसी के दौरान मध्य प्रदेश के राज्य पुलिस सेवा के तीन अफसरों के लिफाफे बंद रहने की संभावना है. इनमें 1996 बैच के अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, 1997 बैच के डिप्टी कमांडेंट अरुण कुमार मिश्रा और 1995 बैच के प्रकाश चंद्र परिहार का लिफाफा बंद रहेगा. सूत्रों ने यह भी बताया है कि वर्ष 1995 बैच के देवेंद्र कुमार सिरोलिया क्योंकि पदोन्नति के लिए विचारण क्षेत्र में उम्र के दायरे से बाहर हो चुके हैं इसलिए उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा