MP News: एमपी में थानों से कलेक्टर प्रतिनिधि के सामने सुबह 6 बजे निकलेंगे 10वीं-12वीं के पेपर

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पेपर निकालने से लेकर वितरित करने का जारी किया समय

 | 
MP

भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं- बारहवीं परीक्षा के पेपर केंद्राध्यक्ष थानों से बिना कलेक्टर प्रतिनिधि के नहीं निकाल पाएंगे। प्रश्न-पत्र सुबह 6 से 7 बजे के बीच निकालने होंगे। कलेक्टर प्रतिनिधि थानों में पेपर निकालने नहीं पहुंचते है, तो इसकी सूचना कलेक्टर या जिला पंचायत सीईओ को देना होगी। उनके निर्देश के बाद ही थानों से पेपर निकाले जाएंगे। माशिमं ने पेपर थानों से निकालने से लेकर वितरित करने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए है।


मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं-बारहवीं परीक्षा आगामी 25 फरवरी से शुरू हो रही है। माशिमं ने इस बार सोशल मीडिया पर पेपर आउट होने की अफवाह के बाद कई स्तरों पर सख्ती की है। माशिमं के जारी निर्देशों में प्रत्येक थाने से परीक्षा केंद्र तक प्रश्नपत्रों को ले जाने के लिए केंद्रवार कलेक्टर प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गई है, जो प्रश्नपत्रों के बॉक्स को थाने से निकलवाकर केंद्राध्यक्ष-सहायक केंद्राध्यक्ष के साथ परीक्षा केंद्र तक जाएंगे।


केंद्राध्यक्षा-सहायक केंद्राध्यक्ष एवं कलेक्टर प्रतिनिधि के द्वारा प्रश्नपत्रों के बॉक्स को थाने से परीक्षा केंद्र तक ले जाते समय ट्रैकिंग की व्यस्था की गई है, यह ट्रैकिंग मोबाईल एप के माध्यम से की जाएगी। माशिमं के निर्देश है कि प्रत्येक थाने में गोपनीय सामग्री निकालने हेतु केंद्राध्यक्ष-सहायक केंद्राध्यक्ष, थाना प्रभारी एवं कलेक्टर के प्रतिनिधि के समक्ष प्रश्न-पत्र थाने से निकालने की कार्यवाही की जाएगी।


कलेक्टर के प्रतिनिधि की अनुपस्थिति में संबंधित केंद्राध्यक्ष द्वारा जिला कलेक्टर अथवा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत (नोडल अधिकारी) को दूरभाष पर सूचित कर उनके निर्देशानुसार थाने से प्रश्न-पत्र के बॉक्स निकालने की कार्यवाही करेंगे। प्रश्न-पत्र के बॉस निकालते समय प्रत्येक दिन केंद्राध्यक्ष-सहायक केंद्राध्यक्ष, थाना प्रभारी एवं कलेक्टर के प्रतिनिधि थाने में रखी अभिरक्षा पंजी में निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर किया जाना अनिवार्य होगा।


केंद्राध्यक्ष-सहायक केंद्राध्यक्ष प्रतिदिन ड्यूटी (एक दिन केंद्राध्यक्ष एवं दूसरे दिन सहायक केंद्राध्यक्ष) बदलकर प्रश्नपत्र के बॉक्स स्वयं निकालते समय पुलिस स्टेशन पर रखी अभिरक्षा पंजी व परीक्षा केंद्र पर रखी अभिरक्षा पंजी में यथास्थान प्रविष्टियां कर हस्ताक्षर करना सुनिश्चित करेंगे।


परीक्षा केंद्रों पर सुबह साढ़े 8 के पहले पहुंचाना होंगे प्रश्न-पत्र
माशिमं की दसवीं-बारहवीं परीक्षा में करीब 17 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। 25 फरवरी से आयोजित परीक्षा का समय सुबह 9 से 12 बजे तक रहेगा। परीक्षा संचालन के लिए प्रश्न-पत्र के बॉक्स लेने हेतु केंद्राध्यक्ष- सहायक केंद्राध्यक्ष एवं कलेक्टर प्रतिनिधि की थाने पर उपस्थिति सुबह 6 से 7 बजे के बीच होगी।


प्रश्न-पत्र के बॉस लेकर केंद्राध्यक्ष-सहायक केंद्राध्यक्ष एवं कलेक्टर प्रतिनिधि को परीक्षा केंद्र सुबह 8:30 बजे के पूर्व उपस्थित होना होगा। परीक्षार्थियों की परीक्षा केंद्र पर उपस्थिति सुबह 8 बजे तक देना होगी। परीक्षार्थियों की परीक्षा कक्ष में उपस्थिति सुबह-सुबह 8:30 बजे तक होगी। 


परीक्षा केंद्र पर केंद्राध्यक्ष द्वारा प्रश्नपत्र का बॉक्स सुबह 8:30 बजे के बाद खोला जाएगा। परीक्षा केंद्र पर केंद्राध्यक्ष द्वारा पर्यवेक्षकों को प्रश्न-पत्र के पैकेट्स सुबह 8:45 तक वितरित किए जाएंगे। पर्यवेक्षकों द्वारा परीक्षा कक्ष में छात्रों को उत्तरपुस्तिकाएं सुबह 8:50 तक वितरित की जाएगी। पर्यवेक्षकों द्वारा परीक्षा कक्ष में प्रश्न-पत्र के पैकेट खोलकर एवं छात्रों को प्रश्न-पत्र वितरित करने की कार्यवाही 8.55 तक करना होगी।


इनका कहना है-
हर परीक्षा केंद्र पर कलेक्टर प्रतिनिधि की ड्यूटी लगाई गई है। ट्रेकिंग मोबाईल एप के माध्यम से इनकी मॉनिटरिंग की जाएगी। कलेक्टर प्रतिनिधि की मौजूदगी में ही थानों से पेपर निकालने की कार्यवाही होगी।
-केडी त्रिपाठी, सचिव मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल