MP GIS 2025: 100 करोड़ रुपए से संवरेगी भोपाल की तस्वीर, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम कर रहे सड़कों-सौंदर्यीकरण के काम
24 व 25 फरवरी को राजधानी भोपाल में होगी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट

भोपाल। राजधानी में 24 व 25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। देश-दुनिया से आने वाले निवेशकों के सामने राजधानी और प्रदेश के सकारात्मक पहलुओं को सामने लाने में अफसर जुटे हैं। इस आयोजन के लिए 100 करोड़ रुपए खर्च कर सुविधाओं को बेहतर बनाने के साथ ही शहर को औरखूबसूरत बनाया जा रहा है।
शहर की सड़कों को सुधारने का जिम्मा मुख्य तौर से पीडब्ल्यूडी को दिया गया है। विभाग एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, आयोजन स्थल इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के पहुंच मार्गों समेत अन्य क्षेत्रों की सड़कों की मरम्मत कर रहा है। इस पर करीब 65 करोड़ रुपए खर्च होगा। वहीं नगर निगम 32.74 करोड़ रुपए के काम कर रहा है। इसमें सौंदर्यीकरण के साथ फाउंटेन चालू करना, पार्कों की मरम्मत आदि शामिल है।
बताया जा रहा है नगर निगम की ओर से भेजे गए कार्यों के प्रस्ताव को नगरीय विकास विभाग से मंजूरी मिल चुकी है और पैसा भी जारी हो चुका है। कुछ कार्य भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के हिस्से में भी आए हैं।
जल्द काम करने के लिए सात दिन के टेंडर
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारियों के लिए शहर की एजेंसियों को कम समय मिल पाया। ऐसे में विशेष परिस्थितियों के मद्देनजर नगर निगम को शॉर्ट टेंडर करने की अनुमति दी गई। यह सात दिन की अवधि के निकाले गए। निगम के अधीक्षण यंत्री उदित गर्ग के मुताबिक सभी टेंडर खोल कर ठेकेदारों का चयन कर चुके हैं। अधिकांश स्थानों पर काम भी शुरू हो चुका है।
यह काम हो रहे
- वीआईपी रोड पर बोट क्लब से शिरीन नदी तक सजावट और जीर्णोद्धार।
- मुय मार्गों, ताज होटल के आसपास, वीआईपी रोड, एयरपोर्ट रोड आदि स्थानों पर 100 डेकोरेटिव पोल, 200 सजावटी लाइट, 70 कॉलम लाइट व अन्य।
- स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को सुधारने के लिए 300 पोल, 475 लाइट व 7400 मीटर केबल, हाईमास्ट लाइट के साथ ही सोडियम व एमएच लाइट को हटा कर एलईडी लड लाइट लगाई जाएंगी।
- 120 पेड़ों का मोटिफ लाइटिंग डेकोरेशन।
- लिंक रोड नं 1 व 2, होशंगाबाद रोड, भारत माता चौराहा से ताज होटल व अन्य स्थानों पर पौधे लगाएंग।े
- वीआईपी रोड की मरमत व पेंटिंग।
- एयरपोर्ट से बोर्ड ऑफिस तक व अन्य स्थानों पर सौंदर्यीकरण के लिए मोल्डेड गमले रखे जाएंगे।
- स्टेट हेंगर, वीआईपी रोड, रेतघाट से न्यू मार्केट, राजभवन रोड, स्मार्ट रोड, पॉलीटेक्निक से भारत माता चौराहा का सौंदर्यीकरण
- हमीदिया दीवार, जीएडी ब्रिज, कोहेफिजा थाना बाउंड्री वॉल, कलेक्ट्रेट की दीवार, एसडीएम सिटी, ईदगाह हिल्स, लालघाटी ब्रिज का सुधार व पेंटिंग।
- बोट लब क्षेत्र में स्थित पार्कों का सुधार।
- मुख्य मार्गों की सेंट्रल व साइड वर्ज की पेंटिंग।