MP Election: गंगाजल की बोतलों में लगे कमलनाथ, पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन मानते हुए की कार्रवाई

 वाहन की चेकिंग में एसटीएफ ने कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश नायक के वाहन की हुई जांच

 | 
damoh

जनता को लुभाने के लिए राजनेता और पार्टियां तरह तरह के हथकंडे अपनाते हैं। लेकिन निर्वाचन आयोग भी कड़ी निगाह बनाए हुए है। मामला मध्यप्रदेश विधानसभाचुनाव का है जहां दमोह जिले में निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कार्यवाही की है। 

दरअसल आचार संहिता के मद्देनजर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। बुधवार को पवई विधानसभा प्रत्याशी मुकेश नायक के वाहन को एफएसटी टीम ने रोका। वाहन की चेकिंग में गंगाजल की बोतलें मिलीं। इन पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और पन्ना जिले के पवई से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश नायक की तस्वीर छपी है। और बोतल पर हर वायदा निभाएंगे और बदलाव लाएंगे, नर्मदे हर नर्मदा सेवा सेना मप्र कांग्रेस कमेटी भी लिखा है। पुलिस ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए बोतलें जब्त कर लीं। साथ ही वाहन चालक के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की।

 बोलतों की संख्या सिर्फ 18 है। जिस हिसाब से बोतलों को बनाया गया है तथा उस पर फोटोज लगाए गए हैं उससे साफ है कि इनका वितरण बड़े पैमाने पर किया जाएगा। तथा सूबे में इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. बहरहाल तहकीकात जारी है। मगर, जिस प्रकार का मामला सामने आया है उससे स्पष्ट है कि कांग्रेस ने बीजेपी के धार्मिक कार्ड को चुनौती देने के लिए ये एक नया तरीका अपनाया है।