MP Election: टिकट फाइनल करने के लिए कांग्रेस ने घोषित की स्क्रीनिंग कमेटी, भंवर जितेंद्र होंगे अध्यक्ष

यूपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू व सांसद सप्तगिरी उल्का का सदस्य नियुक्त

 | 
congress

मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने स्क्रीनिंग कमेटी की भी घोषणा कर दी है। मध्य प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेंद्र को अध्यक्ष बनाया गया है दरअसल यह कमेटी विधानसभा चुनाव के लिए मप्र की 230 विधानसभा सीटों के टिकट फाइनल करेगी।


 एआईसीसी ने बुधवार को स्क्रीनिंग की कमेटी गठित कर दी। कांग्रेस की इस शीर्ष कमेटी का चेयरमैन केंद्र में पूर्व युवा खेल मंत्री और रक्षा राज्यमंत्री रहे भंवर जितेंद्र सिंह को बनाया गया है इसके अलावा यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रहे अजय कुमार लल्लू और ओडिशा के रायगढ़ा से लोकसभा सांसद सप्तागिरी उल्का भी हैं। 


भंवर जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में यह कमेटी मप्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, सीएलपी गोविंद सिंह, एमपी के प्रभारी जेपी अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और मप्र चुनाव संचालन के लिए बनी चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल के साथ चर्चा कर प्रत्येक विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवार का चयन करेगी। स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा फाइनल किए गए नामों को कांग्रेस की शीर्षस्थ संस्था सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (सीईसी) अंतिम मुहर लगाएगी।


 चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के मामले में पहले चुनाव समिति नाम भेजेगी। इसके अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ हैं। यह समिति प्राथमिक तौर पर प्रत्येक विधानसभा से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के पैनल तैयार करेगी और नामों को अंतिम रूप देगी। इन नामों को स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष रखा जाएगा, जहां से नाम फाइनल होने पर सीईसी चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नाम घोषित करेगी। सीईसी के अध्यक्ष कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे हैं। इस समिति में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत वरिष्ठ नेताओं के नाम हैं।