MP Election 2023: कमलनाथ ने किया इशारा, सर्वे में पिछड़ने पर कांग्रेस के मौजूदा विधायकों के भी कटेंगे टिकट, हड़कंप

कहा-  सर्वे के आधार पर ही तय होंगे कांग्रेस के टिकट, कांग्रेस की सरकार बनने का जताया भरोसा

 | 
kamlanath

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का कर्नाटक की बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के कई फैसलों को आधार पर टिकट तय होंगे। सर्वे में पिछड़ने पर मौजूदा विधायकों के टिकट काटे भी जा सकते हैं।


 दरअसल, पीसीसी चीफ कमलनाथ एक दिवसीय दौरे पर बड़वानी के पाटी पहुंचे। जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट सर्वे के आधार पर ही तय होंगे। कमलनाथ ने कहा कि प्रत्याशी चुनाव नहीं जीतता बल्कि स्थानीय संगठन चुनाव जीताता है।


कमलनाथ से जब पूछा गया कि क्या मौजूदा विधायकों के टिकट भी कट सकते हैं..? इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मैं विधायकों को भी सर्वे दिखा दूंगा। यानी इशारों-इशारों में कमलनाथ ने साफ कर दिया है कि 2023 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रत्याशी सर्वे के आधार पर ही तय होंगे। सर्वे में मौजूदा विधायक पिछड़ जाते हैं तो उनके टिकट भी काटे जा सकते हैं।


आगामी चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी
उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आगामी चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी। क्योंकि जनता अब बीजेपी के झूठ और प्रपंच से तंग आ चुकी है। पूर्व सीएम ने कहा कि आज प्रदेश में जमकर भ्रष्टाचार है। गांव से लेकर मंत्रालय तक भ्रष्टाचार हो रहा है। हमारी सरकार केवल 15 महीने की थी। जिसमें से साढ़े तीन महीने का समय चुनाव और आचार संहिता में निकल गया था। हमें केवल 11 महीने तक ही काम करने का मौका मिला था। जिसमे हमने हमारी नीति नियत का परिचय दिया