MP Board Result: इस बार एक साथ जारी होंगे एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, तारीखों की भी दी गई जानकारी

कांपियों की जांच पूरी, इन परीक्षाओं में प्रदेश भर के कुल 17.4 लाख छात्रों ने हिस्सा

 | 
mp board

एमपी बोर्ड इस साल बोर्ड परीक्षाओं कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणामों को एक साथ जारी करेगा। इन परीक्षाओं में प्रदेश भर के कुल 17.4 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। जो अब रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल इसी माह के आखिरी सप्ताह में दोनों परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर देगा। बता दें कि 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 28 फरवरी को और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 4 मार्च को समाप्त हुई थीं।


जांच प्रक्रिया हो चुकी है पूरी
मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं की 1.1 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। विभिन्न कारणों से रोके जाने के कारण वर्तमान में केवल एक प्रतिशत शीट की ही आगे जांच चल रही है। बोर्ड के अधिकारियों की माने तो मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब रिजल्ट तैयार करने का काम चल रहा है। शिक्षकों को महीने के अंत तक परिणामों की घोषणा को सुविधाजनक बनाने के लिए डेटा का तेजी से विश्लेषण और मूल्यांकन करने का निर्देश दिया गया है।

 मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान निर्धारित नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए शिक्षकों की विशेष निगरानी लागू की गई है। उपायों में मोबाइल फोन के उपयोग पर रोक लगाना और उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के दौरान उनकी उपस्थिति की निगरानी करना शामिल है। गौरतलब है कि इस बार से एमपी बोर्ड ने कक्षा १०वीं में लागू बेस्ट ऑफ फाइव की पद्धति को भी समाप्त कर दिया है। 


इधर, इस संबंध में जानकारी देते हुए एमपी बोर्ड के सचिव कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि परिणाम अप्रैल के अंत तक घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा, परिणाम अप्रैल के अंत तक घोषित किये जायेंगे। सभी उत्तर पुस्तिकाओं की जाँच कर ली गई है, और अब केवल डेटा का संकलन और रुकी हुई उत्तर पुस्तिकाओं की समीक्षा की जा रही है।

राज्य शिक्षा केंद्र अप्रैल के आखिरी सप्ताह में 5वीं और 8वीं बोर्ड के नतीजे जारी करेगा। विभाग के अधिकारियों ने कहा कि परिणाम 23 से 25 अप्रैल के बीच घोषित किए जाएंगे। कक्षा 5 और 8 की परीक्षाएं 14 मार्च को समाप्त हुईं।