MP Board Exam: स्टूडेंट्स ध्यान दें! एक माह पहले होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, टाइम टेबल घोषित, देखिए-
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने लिया फैसला

मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने 10वीं, 12वीं की वार्षिक परीक्षा-2024 का टाइम-टेबल जारी कर दिया है। इस बार यह करीब एक महीने पहले शुरू हो जाएंगी। 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी तक चलेगी, जबकि 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च तक चलेगी। यह परीक्षाएं सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित कराई जाएंगी।
बताया जा रहा है की साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के कारण माशिमं ने फरवरी में परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया है, ताकि चुनाव का असर परीक्षाओं पर न पड़े और समय पर परीक्षाएं होकर रिजल्ट भी समय पर आ सके। पिछले सत्र में कक्षा 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से और कक्षा 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू हुई थी। रेगुलर छात्रों के प्रैक्टिकल 5 मार्च से 20 मार्च और प्राइवेट छात्रों के 6 फरवरी से 5 मार्च के बीच होंगे।
मंडल द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से प्रारंभ होगी, जिसमें पहला पेपर हिन्दी विषय का होगा। 7 फरवरी को उर्दू, 9 को संस्कृत, 13 को गणित, 15 को पेंटिंग, गायन-वादन, 19 को अंग्रेजी, 22 को विज्ञान, 26 को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी।
वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी को प्रारंभ होगी, जिसका पहला पेपर हिन्दी का होगा। 8 फरवरी को अंग्रेजी, 10 को ड्राइंग एंड डिजाइनिंग, 12 को फिजिक्स, अर्थशास्त्र, विज्ञान के तत्व, 13 को मनोविज्ञान, 15 को बायोटेक्नालॉजी, 16 को बायोलॉजी, 17 को इन्फॉरमेटिक प्रैक्टिस, 20 को संस्कृत, 21 को कमेस्ट्री, इतिहास, 23 को समाजशास्त्र, 27 को मैथमेटिक्स, 29 को राजनीतिशास्त्र, 2 मार्च को भूगोल, 4 मार्च को होम साइंस कला समूह और 5 मार्च को उर्दू विषय का पेपर होगा।
8 बजे होगा रिपोटिंग टाइम
बताया गया कि 10वीं एवं 12वीं टिस बोर्ड परीक्षा में छात्रों को परीक्षा केन्द्र में सुबह 8 बजे उपस्थित होना अनिवार्य देशों होगा। इसके बाद परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 5 से 20 मार्च के बीच होंगी।