MP Board 10th 12th Result: एमपी बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित, इन छात्रों ने किया Top, देखिए-

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने जारी किए बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट

 | 
result

एमपी बोर्ड के 12वीं और कक्षा दसवीं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी किए। MP board 12वीं में छतरपुर के विकास द्विवेदी ने स्टेट टॉप किया जबकि छिंदवाड़ा की मौली नेमा और शाजापुर के रितिक पटेल दूसरे स्थान पर रहे। मौलिक कला संकाय वर्ग में प्रदेश में अव्वल आईं।

वही कक्षा दसवीं में मृदुल पाल ने टॉप किया। जबकि इंदौर की प्राची अग्रवाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया तीसरे नंबर पर अनुभव गुप्ता उमरिया अभिषेक परमार अकोदिया, उन्नति अग्रवाल टीकमगढ, राधा साहू डाबर,  सुक्षिशा कटारे और प्रिया ठाकरे रहे। इस बार कक्षा दसवीं का परिणाम 63.29% रहा जो पिछले वर्ष के मुकाबले में बेहतर है इस बार भी बेटियों ने प्रदेश में बाजी मारी है वही टॉप टेन सूची में 254 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है।


कक्षा 12वीं में पास होने वाले बच्चे का प्रतिशत 55.28 रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में कम रहा। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि कोरोना की वजह से जिन छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया गया था इस कारण से 12वीं के रिजल्ट प्रतिशत में गिरावट आई है। जीव विज्ञान समूह में छतरपुर के विकास द्विवेदी पहले स्थान पर रहे शाजापुर के ऋतिक पटेल दूसरे और सतना की निकिता अग्रवाल तीसरे स्थान पर रही।