MP 5th-8th Result: कल जारी हुए थे 5वीं और 8वीं के रिजल्ट, आजतक नहीं खुल रही वेबसाइट

छात्र, स्कूल मैनेजमेंट और परिजन दिन भर रहे परेशान, सीएम हेल्पलाइन पहुंची 3000 से अधिक शिकायतें 

 | 
computer

बीते दिन यानी सोमवार को बोर्ड पैटर्न में हुए पांचवी और आठवीं की परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित किए गए लेकिन राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट क्रैश कर गई और देर रात तक परेशान हुए बच्चों की परेशानी दूसरे दिन यानी मंगलवार को भी खत्म नहीं हुई बताया जा रहा है कि अभी तक 5वीं और 8वीं के नतीजे नहीं खुल रहे हैं।

बता दे कि 12 साल बाद मध्य प्रदेश में बोर्ड पैटर्न पर पांचवी और आठवीं की परीक्षाएं ली गई थी। इधर वेबसाइट क्रैश होने के मामले पर राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धन राजू एस ने बताया कि रिजल्ट खोलने के बाद लोड बढ़ गया 5 से 10 लाख लोगों ने एक साथ लॉगिन किया सरवर की समस्या है जिससे दिक्कत आई हालांकि उन्होंने कहा था कि मंगलवार तक इसमें सुधार हो जाएगा लेकिन फिलहाल छात्रों को कोई राहत नहीं मिल रही है।

इतना ही नहीं रिजल्ट जारी करने की जल्दबाजी में राज्य शिक्षा केंद्र ने कई बड़ी गलतियां भी कर दी पांचवी और आठवीं का रिजल्ट साल 2022 23 का जारी किया लेकिन मार्कशीट में साल 2021-22 लिखा है जब इसकी शिकायत मिली तो इसमें सुधार किया जा रहा है। इधर वेबसाइट में रिजल्ट ना देख पाने के बाद स्कूल बच्चे और पैरंट्स ने मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई बताया जा रहा है कि 1 दिन में लगभग 3000 शिकायती फोन कॉल दर्ज की गई है।