Ladli Bahana Yojana: रीवा में 4 लाख से अधिक लाड़ली बहनों ने भरे फार्म, सिरमौर जपं में सबसे अधिक 47 हजार आवेदन

 आवेदन पत्रों में दावे-आपत्तियाँ 15 मई तक, 30 अप्रैल तक भरे गए आवेदन

 | 
laldli

शासन द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 5 मार्च से आरंभ की गई है। इस योजना के तहत 23 से 60 आयु वर्ग की विवाहित पात्र महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए की राशि दी जाएगी। योजना की पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र 25 मार्च से 30 अप्रैल तक ऑनलाइन भरवाए गए। 

 इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि जिले में आवेदन पत्र भरवाने की समय सीमा समाप्त होने के समय 30 अप्रैल को लाड़ली बहना योजना के 400608 आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज किए गए। इन आवेदन पत्रों की सूची निर्धारित स्थलों पर प्रकाशित कर दी गई है। इसके संबंध में 15 मई तक दावे-आपत्तियाँ दर्ज कराई जा सकती हैं। दावे-आपत्तियों के निराकरण के बाद पात्र हितग्राहियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। इन्हें 10 जून को योजना की निर्धारित राशि उनके बैंक खाते में जारी की जाएगी। 

 कलेक्टर ने बताया कि जनपद पंचायत गंगेव में 38126, हनुमना में 42290, जवा में 33945, मऊगंज में 29724, नईगढ़ी में 28513, रायपुर कर्चुलियान में 42417, जनपद पंचायत रीवा में 43984, जनपद पंचायत सिरमौर में 47538 तथा जनपद पंचायत त्योंथर में 37763 आवेदन पत्र भरवाए गए। 

नगर निगम रीवा में विभिन्न वार्डों में लगाए गए शिविरों में 27410 महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन दर्ज कराए गए। सभी नगर पंचायतों के विभिन्न वार्डों में आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज करने के लिए शिविर लगाए गए। इन शिविरों में नगर परिषद बैकुण्ठपुर में 1632, चाकघाट में 1698, डभौरा में 3202, गोविंदगढ़ में 1965, गुढ़ में 2521 तथा नगर परिषद हनुमना में 2697 आवेदन पत्र भरवाए गए। नगर परिषद मनगवां में 2382, मऊगंज में 4072, नईगढ़ी में 1841, सेमरिया में 2288, सिरमौर में 1793 तथा नगर परिषद त्योंथर में 2807 आवेदन पत्र भरवाए गए।