Miscreants Escaped From Police Custody: सतना पुलिस के कब्जे से रीवा में भागे दो शातिर बदमाश, सब इंस्पेक्टर सहित 5 सस्पेंड

रीवा शहर के अमहिया मोहल्ले में हुई घटना, तलाश में जुटी पुलिस 

 | 
ecaped

लूट के मामले में पुलिस के हाथ लगे दो शातिर बदमाश रीवा शहर के अमहिया मोहल्ले से रविवार की शाम फरार हो गये। बदमाशों को नागौद पुलिस माल बरामद करने रीवा लाई थी। अमहिया थाना में सूचना दी गई है। अब नागौद व अमहिया पुलिस मिलकर बदमाशों की तलाश कर रही है।


पुलिस ने जिन 2 बदमाशों को हिरासत में लिया था उनकी पहचान अमहिया रीवा निवासी इमरान शाह उर्फ डब्बू एवं सोनू उर्फ टकला के रूप में को गई था। पूछताछ में बदमाशों ने लूट करना स्वीकार किया था। साथ ही लूटा गया माल अपने अमहिया स्थित निवास में रखना बताया था। ऐसे में नागौद पुलिस दोनों बदमाशों को रविवार शाम रीवा लेकर पहुंची थी। 

बताया जा रहा है कि घर से सामान बरामद करने के लिए दोनों को जैसे ही पुलिस की जीप से उतारा गया इसी बीच दोनों आरोपियों ने पुलिस को चकमा देते हुए हथकड़ी सरकार ली और फरार हो गए। कुछ देर तक बदमाशों की तलाश करते हुए पुलिस ने इधर-उधर ढूंढा और बाद में अमहिया थाने में शिकायत दर्ज कराई

ऐसे हुये फरार
नागौद पुलिस ने अमहिया थाना में सूचना देते हुए बताया है कि दोनों बदमाशों को लूट का माल बरामद करने के लिये लाया गया था। अमहिया में बदमाशों का घर है। घर के पास जैसे ही पुलिस वाहन को रोका गया, बदमाशों ने हाथ से हथकड़ी खिसकाई और तंग गलियों में भाग निकले। बदमाशों का पीछा किया गया, लेकिन गलियों में दोनों बदमाश गुम हो गये।


दर्ज हैं कई संगीन अपराध
अमहिया थाना पुलिस ने बताया कि नागौद पुलिस की कस्टडी से फरार हुये दोनों बदमाश काफी शातिर है। जिले के अलग-अलग थाना में दोनों के खिलाफ दर्जनों समीन अपराध दर्ज है। इसमें लूटपाट दोरी के सर्वाधिक मामले हैं। कई बार दोनों जेल की हवा भी खा बाबू चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी उनकी आदतों में सुधार नहीं हो रहा है।


सब इंस्पेक्टर सहित 5 निलंबित
इधर पुलिस कस्टडी से 2 आरोपियों के फरार होने की घटना में लापरवाही बरतने पर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को सतना पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड कर दिया है एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि ड्यूटी में तैनात सब इंस्पेक्टर खुमान सिंह एएसआई राजेश तिवारी, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र सिंह, आरक्षक धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया, आरक्षक अनिल यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है सभी की भूमिका की जांच कराई जाएगी।