Minister's On The Spot Action: रात 11बजे थाने पहुंचकर कृषि मंत्री ने पूरे स्टाफ को फटकारा, बोले- तुम नौकरी करने लायक नहीं, पूरा थाना सस्पेंड!

तीन-चार दिनों से रोड के किनारे खड़े ट्रक से टकराकर हो रही थी घटनाएं, लोगों की शिकायत के बाद भड़के मंत्री कमल पटेल

 | 
harda

मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह देवास जिले के सतवार थाने पहुंचकर टीआई सहित पूरे स्टाफ को बर्खास्त करने की बात कर रहे हैं। वीडियो में कमल पटेल पुलिस वालों से यह कहते दिख रहे हैं कि तुमने हमारी सरकार की छवि खराब की है इसके साथ ही उन्होंने सभी पर f.i.r. करने की भी बात कही।


दरअसल मंत्री के भड़कने का पूरा मामला यह है कि देवास इंदौर रोड के डाबरी फाटे पर एक खराब डंपर तीन-चार दिनों से खड़ा था। जिस से टकराकर करीब 6 लोग घायल हो चुके थे गुरुवार रात करीब 8:00 बजे इसी तरह का एक मामला फिर हो गया जब एक व्यक्ति ट्रक से टकराकर गंभीर रूप से घायल हुआ और उसे इंदौर रेफर किया क्या इस घटना से आक्रोशित लोग मौके पर पहुंच गए इधर ठीक उसी समय कृषि मंत्री कमल पटेल उसी रास्ते इंदौर से हरदा जा रहे थे लोगों को किसी तरह इस बात की खबर लग गई कि कृषि मंत्री गुजरने वाले हैं और आक्रोशित भीड़ ने मंत्री के काफिले का घेराव कर दिया।


शिकायत करते हुए कृषि मंत्री से लोगों ने अपनी पूरी कहानी बताएं और प्रशासन की लापरवाहियों की लिस्ट गिना दी। पुलिस प्रशासन किस लापरवाही पर कृषि मंत्री भड़क गए और रात करीब 11:00 बजे सतवास थाने पहुंच गए और पूरे स्टाफ की क्लास लगा दी। और इस पर पूरे स्टाफ को निलंबित करने के साथ एफ आई आर दर्ज कराने की भी बात कही है।