Loksabha Election: छिंदवाड़ा से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान लड़ सकते हैं लोस चुनाव, कैलाश विजयवर्गीय ने किया इशारा

बीजेपी ने 6 लोकसभा सीटों पर कैंडिडेट्स का पैनल बनाया

 | 
shivraj singh

भोपाल। विधानसभा चुनाव में बंपर जीत से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी मप्र में लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। पार्टी ने इस बार क्लीन स्वीप यानी प्रदेश की सभी २९ सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है। फिलहाल बीजेपी के पास 28 सीटें हैं जबकि एक सीट छिंदवाड़ा कांग्रेस के कब्जे है। छिंदवाड़ा को हथियाने के लिए भाजपा ने बड़े पैमाने पर रणनीति बनाई है। जिसके तहत छिंदवाड़ा को जीतने के लिए भाजपा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उतारने का मन बना रही है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा अपने लक्ष्य को पाने के लिए कितनी गंभीर है।    

इसी क्रम में आगामी चुनाव के मद्देनजर राजधानी भोपाल स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई। इस बैठक में मप्र की 6 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों के पैनल तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को भेजे गए हैं। बैठक में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, छिंदवाड़ा से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी चुनाव लड़ा सकते हैं। माना जा रहा है कि प्रत्याशी चयन में विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी चौंका सकती है।  27 फरवरी को मप्र में 5 राज्यसभा की सीटों पर मतदान होना है। ऐसे में बीजेपी जल्द ही राज्यसभा के उम्मीदवारों के नाम घोषित करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी राज्यसभा उम्मीदवारों के साथ ही मप्र की 6 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर सकती है।

बीजेपी ने इन सीटों पर इनके नाम पैनल में भेजे

 छिंदवाड़ा:  बंटी साहू, नत्थन शाह और मोनिका शाह बट्टी का नाम शामिल है। विजयवर्गीय ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को उतारने की बात कही है।

 मुरैना: नरेंद्र सिंह तोमर के साथ ही पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, पूर्व सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया, ब्रजराज सिंह चौहान  

जबलपुर: राकेश सिंह के साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रहलाद पटेल,आशीष दुबे, सुशील तिवारी का नाम शामिल है।

सीधी: रीति पाठक, पूर्व विधायक शरदेंदु तिवारी, कांतदेव सिंह का नाम शामिल है।

दमोह: प्रहलाद पटेल, ऋषि लोधी, प्रद्युम्न लोधी, जयंत मलैया के नाम शामिल हैं।

होशंगाबाद: सीताशरण शर्मा, रामपाल सिंह, नरेंद्र पटेल, विजयपाल सिंह।

कांग्रेस के बड़े नेता कर रहे किनारा 
जहां एक ओर बीजेपी प्रदेश की सभी सीटें जीतने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से हताशा ही दिख रही है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय ंिसंह राहुल समेत कई बड़े नेता लोकसभा चुनाव न लड़ने की बात कह चुके हैं। जबकि पार्टी बड़े नेताओं को चुनावी मैदान में उतारकर माहौल को बदलना चाह रही है।