Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव लड़ेंगे शिवराज सिंह चौहान, केंद्र में बनेंगे मंत्री: केंद्रीय मंत्री ने दिया बड़ा बयान
कहा- मोदी जी केंद्रीय मंत्री बनाकर शिवराज सिंह का करेंगे आदर
मोदी सरकार के मंत्री व आरपीआई नेता रामदास अठावले अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। भोपाल पहुंचे अठावले ने एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बारे में बड़ा बयान दिया। मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान जब अठावले से सीएम न बनाए जाने के बारे प्रश्न किया गया तो उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान अब दिल्ली में आएंगे। आगे मंत्रिमंडल में आएंगे।
केंद्रीय मंत्री के इस बयान के बाद उन दावों को बल मिला है जिनमें कहा जा रहा था कि अब पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान लोकसभा चुनाव में उतरेंगे। वहीं सरकार बनने के बाद कोई बड़ा मंत्रायल संभालेंगे। हालांकि शिवराज सिंह चौहान कई मंचों से इशारों में एमपी में रहने की ही बात की है। बहरहाल, केंद्रीय मंत्री राम दास अठावले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर कास्ट को न्याय देना था इसीलिए वे नया सीएम चेहरा सामने लाए। शिवराज ने अच्छा काम किया, इसीलिए उन्हें तीन बार मुख्यमंत्री बनाया गया।शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में आएंगे। आगे मंत्रिमंडल में आएंगे। कैबिनेट मंत्री बनाकर उनका आदर पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे।
एमपी विजय में शिवराज की भी मेहनत शामिल
बता दें कि केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले शनिवार को भोपाल पहुंचे। जहां बीजेपी के मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने इस बात पर बल दिया कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 163 सीट मिलीं। इसमें पीएम मोदी का तो बड़ा योगदान था ही, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी बहुत मेहनत की।
इसके अलावा रामदास अठावले ने नीतीश कुमार के बीजेपी में शामिल होने के बारे में कहा कि, हमने नीतीश को पहले की मना किया था कि लालू के साथ मत जाएं। लेकिन देर आए, दुरस्त आए। उन्होंने आगे कहा, अभी इंडिया की जो गाड़ी लॉन्च हुई, वो कमजोर पड़ रही है। देश के विकास के लिए नीतीश के निर्णय से इंडिया गठबंधन को बहुत बड़ा झटका लगा है। वहीं राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर कांगे्रस के न जाने पर उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला।