Loksabha Election 2024: राजेंद्र शुक्ल को विंध्य जिताने का जिम्मा, प्रहलाद पटेल को महाकौशल का प्रभार

प्रदेश के सात बड़े नेताओं के जिम्मे 29 लोकसभा सीटें, बीजेपी ने बनाए 7 कलस्टर  

 | 
bjp mp

भोपाल। प्रदेश के 7 बड़े नेताओं को लोकसभा चुनाव जिताने की जवाबदारी दी गई है। इनमें सूबे की सरकार के दोनों प मुख्यमंत्री के अलावा 3 वरिष्ठ मंत्री और दो बड़े नेताओं के नाम शामिल है। दिल्ली में मंगलवार को भाजपा की अहम बैठक में इस पर मोहर लगाई गई, जिसमें तय किया है कि मध्य प्रदेश को सात क्लस्टर में बांटा जाएगा। 

 हर क्लस्टर का प्रभार अलग-अलग नेताओं को दिया गया है। दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर अहम बैठक हुई जिसमें मध्य प्रदेश सहित देश के सभी लोकसभा सीटों को क्लस्टर में बांटा गया है प्रदेश की 29 लोकसभा सीट को 7 क्लस्टर में बांटी गई है। प्रत्येक क्लस्टर की जिम्मेदारी प्रदेश के इन वरिष्ठ नेताओं को दी गई है

 

राजेंद्र शुक्ल विंध्य के प्रभारी 
जानकारी के अनुसार प्रदेश की 29 लोकसभा सीटें 7 क्लस्टर में बांटी गई हैं। जिसमें  उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला विंध्य अंचल में आने वाली चारों लोकसभा सीटों को मिलाकर बनाए गए क्लस्टर के प्रभारी होंगे। इसमें लोकसभा की सतना, रीवा, शहडोल और सिंगरौली शामिल है। फिलहाल यह सभी सीटें भाजपा के कब्जे में हैं।

rewa

प्रहलाद पटेल को मिला महाकौशल 
इसी तरह महाकौशल अंचल की मंडला, बालाघाट, जबलपुर और छिंदवाड़ा संसदीय सीट शामिल कर बनाए गए क्लस्टर का प्रभार वरिष्ठ मंत्री प्रहलाद पटेल को दिया गया है। इस कलस्टर में शामिल चार सीटों में से तीन सीट मंडला, बालाघाट, जबलपुर में बीजेपी सांसद हैं जबकि छिंदवाड़ा सीट कांग्रेस के कब्जे में हैं।

mahaa
मालवा के प्रभारी होंगे कैलाश विजयवर्गीय
 विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मालवा क्षेत्र में आने वाली पांच लोकसभा सीटों को मिलाकर बनाए गए क्लस्टर के प्रभारी - वरिष्ठ नेता एवं सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को बनाया गया है। इनमें इंदौर, धार, खरगोन, खंडवा और देवास लोकसभा क्षेत्र शामिल है।

indore
उज्जैन संभाग की जिम्मेदारी जगदीश देवड़ा को 
 इनमें उज्जैन संभाग की तीन लोकसभा सीटों को मिलाकर एक क्लस्टर बनाया गया है। इस क्लस्टर में उज्जैन, रतलाम और मंदसौर लोकसभा क्षेत्र शामिल किए गए हैं। इसकी बागडोर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को दी गई है। 

jagdesg

नरोत्तम मिश्रा को ग्वालियर-चंबल 
 एक और वरिष्ठत नेता डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा को ग्वालियर- चंबल संभाग की लोकसभा सीट मिलाकर बनाए गए क्लस्टर का प्रभारी बनाया गया है। इसमें मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना और शिवपुरी लोकसभा सीट शामिल की गई हैं।

narottam
सारंग को भोपाल-नर्मदापुरम
रकार के एक और वरिष्ठ मंत्री विश्वास कैलाश सारंग राजधानी भोपाल और नर्मदा पुरम संभाग में आने वाली पांच लोकसभा सीट मिलकर बनाए गए क्लस्टर का नेतृत्व करेंगे। इस क्लस्टर में होशंगाबाद, बैतूल विदिशा, भोपाल और राजगढ़ सांसदीय क्षेत्र शामिल है।

bhopla
भूपेंद्र सिंह को मिला बुंदेलखंड का प्रभार 

शिवराज सरकार के कद्दावर मंत्री रहे भूपेंद्र सिंह बुंदेलखंड की खजुराहो, टीकमगढ़, दमोह और सागर लोकसभा सीट को मिलाकर बनाए गए क्लस्टर के इंचार्ज होंगे।

bhu
नेताओं की यह होगी जिम्मेदारी
कलस्टर के प्रभारी बनाए गए नेताओं को अपने-अपने क्षेत्र में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा बनाई गई रणनीति का कियान्वयन करना होगा। इसी तरह बूथ स्तर पर पाटी का वोट शेयरिंग बढ़ाना और केंद्र सरकार की। योजनाओं के हितग्राहियों के साथ मिलकर क्षेत्रा में भाजपा के पक्ष में वातावरण दियान वगरना होगा। इसी तरह नए मतदाताओं को भाजपा से जोड़ना इन नेताओं की बड़ी जिम्मेदारी होगे।

 
सात शहरों में बनाए जाएंगे भाजपा के वार रूम
जानकारी के अनुसार प्रदेश के सात शहरों में चुनाव बार रूम बनाए जाएंगे। भोपाल, जबलपुर, रीवा, ग्वालियर, उज्जैन, सागर और इंदौर में चुनाव बार रूम को क्लस्टर प्रमारी नेता लोकसभा चुनाव के दौरान अपमा मुख्यालय बनाएंगे और यहीं से चुनाव संचालन करेंगे।


27 सितंबर के बाद शुरू होंगी बैठकें
अयोध्या में रामलला को प्रतिमा में राण प्रतिष्या के बाद तरह से आमचुनाव के मूड में आ जाएगी। जानकारी की माने तो पहले लोकसभा मुख्यालय पर बैठकेगी। इसके बाद क्लस्टर स्तर पर आहत को नारंगी बैठके मतही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दूसरे नेताओं की चुनावी सभा आहुत की जाएंगी। बताया गया है कि प्रधानमंत्री का अधिकतर दौरा उन क्षेत्रों में होगा जहां विधानसभा में कांग्रेस की स्थिति बेहतर रही है।