Loksabha Elections 2024: रीवा से अजय मिश्र बाबा, सीधी से कमलेश्वर पटेल, शहडोल से फुंदेलाल के सिंगल नाम; MP में 26 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों का पैनल तैयार

छिंदवाड़ा से नकुलनाथ का नाम फाइनल; सतना, भोपाल, इंदौर सीट पचड़े में ; मुरैना और ग्वालियर में 5-5 नाम

 | 
Ajay Mishra Baba

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा प्रदेश की कुल 29 में से 26 सीटों पर नामों के पैनल तैयार कर लिए जाने की खबर है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर पीसीसी की ओर से सिंगल नाम भेजे गए हैं, जबकि 14 लोकसभा सीटों पर 2-2 नाम के पैनल हैं। वहीं प्रदेश की 4 सीटों पर 3-3 नाम शामिल हैं। जानकारी के अनुसार  ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की 2 सीटें ऐसी भी हैं, जहां पैनल में 5-5 नाम शामिल हैं। वहीं भोपाल, इंदौर और सतना सीट पर अभी तक नाम तय नहीं हो पाए हैं। बताया गया है कि खजुराहो के लिए पैनल तैयार किया गया है, लेकिन समझौते में यह सीट समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ी जा सकती है।

इन सीटों पर सिंगल नाम 
मध्य प्रदेश की जिन 6 लोकसभा सीटों पर सिंगल नाम फाइनल हो रहे हैं उनमें विंध्य की तीन सीटों के अलावा छिंदवाड़ा, बैतूल और धार लोकसभा सीट शामिल हैं।  विंध्य की जिन 3 सीटों में सिंगल नाम हैं, उनमें रीवा लोकसभा सीट से अजय मिश्रा बाबा का नाममिल शामिल है। अजय मिश्रा बाबा वर्तमान में रीवा नगर निगम के महापौर हैं। रीवा के अलावा सीधी सीट पर कमलेश्वर पटेल का सिंगल नाम है। वही शहडोल संसदीय सीट से फुन्दे लाल मार्को का नाम सिंगल है। विंध्य के साथ ही छिंदवाड़ा सीट से नकुलनाथ का नाम सिंगल नाम में शामिल है। इनके अलावा बैतूल से रामू टेकाम और धार से सुरेंद्र सिंह बघेल हनी का नाम शामिल है। 

इन सीटों पर 2-2 नाम  
मध्य प्रदेश लोकसभा की जिन 14 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने दो-दो नाम फाइनल किए हैं, उनमें भिंड, गुना- शिवपुरी, सागर, दमोह, टीकमगढ़, खजुराहो, जबलपुर, मंडला, राजगढ़, विदिशा, देवास, उज्जैन, खरगोन और खंडवा सीट शामिल हैं। भिंड में कांग्रेस ने जो दो नाम फाइनल किए हैं, उनमें फूल सिंह बरैया और देवाशीष जरारिया के नाम शामिल हैं। गुना- शिवपुरी संसदीय सीट से प्रदेश कांग्रेस ने वीरेंद्र रघुवंशी तथा यादवेंद्र सिंह के नाम दिए हैं।  इसी प्रकार सागर संसदीय सीट से अरुणोदय चौबे और चंद्रभूषण सिंह बुंदेला; दमोह से जय ठाकुर तथा तिलक सिंह; टीकमगढ़ से किरण अहिरवार और पंकज अहिरवार; खजुराहो से आलोक चतुर्वेदी व  वीरेंद्र द्विवेदी; जबलपुर से दिनेश यादव तथा अंजू सिंह बघेल; राजगढ़ से प्रियव्रत सिंह और चंद्र सिंह सोंधिया; विदिशा से देवेंद्र पटेल और प्रशांत भार्गव; मंडला से ओंकार सिंह मरकाम तथा नारायण पट्टा; देवास से सज्जन सिंह वर्मा और विपिन वानखेड़े; उज्जैन से महेश परमार तथा रामलाल मालवीय; खरगोन से बाला बच्चन और केदार डाबर; खंडवा से झूमा सोलंकी तथा राज नारायण सिंह के नाम शामिल हैं। 

इन सीटों पर 3- 3  नाम 
प्रदेश की जिन चार संसदीय सीटों पर तीन-तीन नाम के पैनल कांग्रेस ने बनाए हैं, उन सीटों में बालाघाट, होशंगाबाद, रतलाम और मंदसौर सीट शामिल हैं। बालाघाट में कांग्रेस ने जिन नाम का पैनल दिया है उनमें हिना कांवरे, अनुभव मुंजारे और सम्राट सरस्वार  के नाम हैं। वही होशंगाबाद संसदीय सीट से जो नाम दिए गए हैं उनमें संजय शर्मा, सुनील जायसवाल तथा मनीष राय के नाम शामिल हैं। रतलाम सीट से कांतिलाल भूरिया, जेवियर मेड़ा और हर्ष विजय गहलोत में से टिकट फाइनल होगा। वही मंदसौर सीट से विपिन जैन, स्वप्निल नाहटा और राकेश पाटीदार के नाम दिए गए हैं। 

मुरैना और ग्वालियर में 5-5 नाम 
जिन दो संसदीय सीटों पर पांच- पांच नाम के पैनल कांग्रेस द्वारा दिए गए हैं, उनमें मुरैना और ग्वालियर संसदीय सीट शामिल हैं। मुरैना संसदीय सीट से पैनल में डॉ. गोविंद सिंह, सतपाल सिंह सिकरवार, लखन सिंह यादव, पंकज उपाध्याय और बैजनाथ कुशवाहा के नाम दिए गए हैं। वहीं ग्वालियर संसदीय सीट से साहब सिंह गुर्जर, रामसेवक सिंह, लाखन सिंह यादव, प्रवीन पाठक और कैलाश कुशवाहा के नाम दिए गए हैं। 

इन सीटों पर कांग्रेस के नाम हार का रिकॉर्ड 
मध्य प्रदेश की जिन सीटों पर कांग्रेस के हारने के रिकॉर्ड बने हैं, उनमें दमोह सीट पर कांग्रेस अब तक आठ बार हार चुकी है। इसके अलावा भोपाल, इंदौर, भिंड, जबलपुर, सतना, सागर, मुरैना और बैतूल ऐसी सीट हैं जिनमें कांग्रेस सात बार हार चुकी है।  बालाघाट संसदीय सीट से अब तक कांग्रेस छह बार हार चुकी है। वहीं ग्वालियर और खजुराहो सीटों पर कांग्रेस अब तक चार बार हार चुकी है। सीधी और खरगोन संसदीय सीटों पर कांग्रेस तीन बार हार चुकी है, जबकि होशंगाबाद, राजगढ़, देवास, मंदसौर, धार, शहडोल, खंडवा, मंडला, उज्जैन सीटों पर कांग्रेस दो बार हार चुकी है। 

बताया गया है कि लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार तय करने के लिए दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक विगत  सप्ताह हो चुकी है, जिसमें सभी 29 लोकसभा सीटों के संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई। यह भी पता चला है कि 10 मार्च के आसपास अंतिम बैठक कर पहली सूची जारी कर दी जाएगी।