नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह बोले- मेरी पार्टी के नेता मुझे बड़ा नेता नहीं मानते, BJP का धन्यवाद

प्रदेश भर में भाजपा ने फूंके थे गोविंद सिंह के पुतले, रानी कमलापति के अपमान का आरोप 

 | 
govid singh

रानी कमलापति को लेकर दिए गए बयान के बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के खिलाफ भाजपा ने प्रदेश भर में प्रदर्शन किए। जगह जगह उनके पुतले फूंके गए। लेकिन इस विरोध प्रदर्शन का नेता प्रतिपक्ष ने धन्यवाद ज्ञापित किया है। और इसके पीछे कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया। 

नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी पार्टी(कांग्रेस) के नेता उन्हें बड़ा नेता नहीं मानते। जबकि बीजेपी के द्वारा प्रदेश भर में मेरे पुतले जलाए गए इसके लिए मैं धन्यवाद करता हूं। इसके बाद कम से कम बीजेपी नेताओं के समकक्ष मुझे मेरी पार्टी में माना जाने लगा है। 


दरअसल यह पूरा विवाद बीते १४ अप्रैल यानी अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम से शुरू हुआ। भिंड में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने रानी कमलापति पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि भाजपा राजा रानियों का शासन वापस लाना चाहती है। जो नाम हमने सुने नहीं, उनको ढूंढ - ढूंढ कर उनका नाम स्थापित कर रहे हैं। इसके बाद भाजपा ने इसे रानी कमलापति का अपमान बताते हुए इसके विरोध में प्रदेश के हर जिले में नेता प्रतिपक्ष के  पुतले जलाए थे।