Ladli Bahana Yojana: लाड़ली बहनों को अभी 1 हजार, आगे मिलेंगे 3 हजार : शिवराज सिंह चौहान

अब 21 साल की विवाहित महिलाएं भी योजना का ले सकेंगी लाभ ; MP में बनाई जाएंगी लाड़ली बहना सेनाएं 

 | 
sghivraj

Ladli Bahana Yojana: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज जबलपुर से अपनी महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना का भव्य शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम ने सिंगल क्लिक के जरिए प्रदेश की सवा करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1 हजार 250 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की। इतना ही नहीं उन्होने योजना के विस्तार के बारे में कई बड़े ऐलान भी किए। 

1 की जगह 3 हजार तक देने का वादा 
लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने मंच से लाड़ली बहनों के लिए योजना से जुड़ा बड़ा ऐलान किया। सीएम शिवराज ने कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत अभी बहनों की खाते एक-एक हजार रुपए हर महीने 10 तारीख को डाले जाएंगे। लेकिन आने वाले समय में ये राशि बढ़ती जाएगी। उन्होंने बताया कि बहनों के खातों में अभी 1000 रुपये प्रतिमाह राशि डाली जाएगी। लेकिन अभी तो ये अंगड़ाई है।समय के साथ धीरे-धीरे मैं यह राशि बढ़ाकर 3 हजार रुपये तक ले जाऊंगा भविष्य में हर बार 250 रूपए की बढ़ोत्तरी के साथ इसे 3 हजार तक किए जाने की योजना है। मतलब राशि पहले 1250 होगी और फिर 1500 होगी और फिर 1750 होगी और इस तरह  बढ़कर 3000 रुपए हो जाएगी। 

अब 21 साल की लड़कियों को भी मिलेगा लाभ 
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने एक और बड़ी घोषणा की। सीएम ने लाड़ली बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि अब लाड़ली बहना योजना में उम्र की न्यूनतम सीमा को भी 23 वर्ष के स्थान पर 21 वर्ष कर दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि शादी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष है ऐसे में जिन महिलाओं की 21 की उम्र में शादी हो गई उन्हे योजना का लाभ नहीं मिल पाया ऐसे में उनकों भी लाभाविंत किया जाएगा।