Ladli Bahana Yojana: लाड़ली बहनों के खाते पहुंची आठवीं किश्त, सीएम बोले- हम हर बार देते रहेंगे; योजना बंद होने की अटकले खत्म

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में भेजे कुल 1576.61 करोड़ रुपए 

 | 
DR mohan yadav

सीएम बनने के बाद पहली बार डॉ मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की किश्त एक समारोहपूर्वक कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से महिलाओं के खाते में ट्रांसफर कर किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन ने 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के बैंक अकाउंट में कुल 1576.61 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। वहीं साथ ही 12 अन्य पेंशन स्कीम के 56 लाख हितग्राहियों को 341 करोड़ भी भेजे गए।  राज्यस्तरीय कार्यक्रम राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कन्या पूजन से की।

कांग्रेस के लोगों का पेट क्यों दुखता है:  सीएम
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा- सरकार लाड़ली बहना की राशि डाल रही है, पता नहीं कांग्रेस के लोगों का पेट क्यों दुखता है। सीएम ने कहा कि विपक्षी कहते हैं कि दे ही नहीं सकते । जब आज राशि देते देख रहे तो कहते हैं कि अब दे दी, अगली बार नहीं देंगे। तुम उम्मीद में बैठे रहो, हम हर बार देते रहेंगे। दरअसल नई सरकार बनने के बाद से लगातार कांग्रेस के कई नेता इस बात की आशंका जता चुके थे कि लाड़ली बहना योजना की किश्त अब जारी नहीं जाएगी। भाजपा बहनों के साथ धोखा कर रही है। इन्ही आरोपों के जवाब में मुख्यमंत्री ने उक्त बातें कहीं।


राम की चिड़िया, राम का खेत 
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि तुमने(कांग्रेस) तो कभी नहीं दी, देने वालों पर उंगली उठाते हो। इसके साथ ही एक कविता की पंक्तियां सुनाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने बाप का क्या जाता है, राम की चिड़िया राम के खेत खाओ मोरी चिड़िया भर-भर पेट। आपका है आपको ही दे रहे हैं।