Ladli Bahana Yojana: लाड़ली बहनों को भैया शिवराज ने दिलाई 10 तारीख की याद, बोले- आने वाली है खुशियों की किस्त

सीएम डॉ. मोहन यादव ने पुरानी योजनाओं को यथावत रखने का दिया था बयान, किस्त बंद होने की अटकलों पर लगा विराम 

 | 
shivarj

गुड मॉर्निंग, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश में मामा के नाम से मशहूर शिवराज सिंह चौहान भले ही अब प्रदेश के मुखिया न हों, लेकिन अपनी लाड़ली बहनों की चिंता उन्हे आज भी है। उनके कार्यकाल में शुरू हुुई लाड़ली बहना योजना के किस्त का समय आते ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बहना को 10 तारीख की याद दिलाई। हालांकि पूर्व सीएम शिवराज के पोस्ट से एक दिन पहले महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से किस्त जारी करने को लेकर आदेश दिए जा चुके हैं। इसके साथ ही लाड़ली बहनों की सारी अटकलें समाप्त हो गईं।

लाड़ली बहनों ने दिलाई बंपर जीत
दरअसल विपक्षी पार्टी कांग्रेस के द्वारा यह आरोप लगाया जाता रहा है कि सीएम पद से शिवराज के हटते ही बीजेपी लाड़ली बहना योजना बंद कर देगी। लेकिन अब मोहन सरकार ने अटकलों पर विराम लगा दिया है। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान की इस योजना को चुनाव से ठीक पहले शुरू किया गया था। जिसके बाद बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाजपा का साथ दिया और प्रदेश में बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की। हालंाकि शिवराज सिंह चौहान को बीजेपी आलाकमान के द्वारा उन्हे सीएम पद से हटा दिया गया। लेकिन शिवराज सिंह आज भी बहनो के बीच में काफी ज्यादा प्रभावी हैं। 

खाते में आएंगे 1250 रुपए 
बीच एक बार फिर सीएम शिवराज सिंह ने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट किया है लाड़ली बहनों,  10 तारीख आने वाली है... एक बार फिर आपके खाते में खुशियों की किस्त जमा होगी। लाड़ली बहना योजना तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चुनाव से पहले मई 2023 में शुरू की गई थी। जिसमें 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था और फिर इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी। इसके बाद रक्षाबंधन पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया। अब किस्त बढकर 1250 हो चुकी है।