Ladli Bahana Yojana: रक्षाबंधन से पहले CM शिवराज बढ़ा सकते हैं लाड़ली बहना की राशि, 1250 रुपए करने का ऐलान

1.25 करोड़ 'लाड़ली बहनों' को रक्षाबंधन से पहले दे सकते हैं बड़ा तोहफा 

 | 
shivaraj

 


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की 1.25 करोड़ 'लाड़ली बहनों' को रक्षाबंधन (30 अगस्त) से पहले बड़ा तोहफा दे सकते हैं। बताया जा रहा है को 26 अगस्त को प्रदेश भर की लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों से अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे। मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि इस दौरान सीएम योजना में दी जाने वाली राशि एक हजार से बढ़ाकर 1250 रुपए करने का ऐलान कर सकते हैं।

 लाड़ली बहना योजना को मप्र में नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए गेम चेंजर के रूप में देखा जा रहा है। सीएम ने इसी साल 28 जनवरी को नर्मदा जयंती के अवसर पर इस योजना की घोषणा की थी। योजना में जून से 1.25 करोड़ से ज्यादा महिलाओं के खाते में प्रतिमाह 10 तारीख को एक हजार रुपए ट्रांसफर किए जा रहे हैं। सीएम ने 10 जून को जबलपुर में योजना की पहली किस्त जारी करते समय आगामी समय में राशि को 1000 रुपए से बढ़ाकर क्रमशः 1250 रुपए 1500, 1750, 2 हजार, 2250, 2500, 2750 रुपए करते हुए 3 हजार रुपए करने की बात कही थी। सीएम हर रोज योजना की राशि बढ़ाकर 3 हजार रुपए करने की बात दोहराते हैं। सूत्रों का कहना है कि विधानसभा चुनाव से पहले योजना की राशि बढ़ाया जाना तय है

चूंकि अक्टूबर की शुरुआत में विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो सकती है। ऐसे में सितंबर में राशि बढ़ाने की घोषणा में कानूनी पेंच आ सकता है। चूंकि मुख्यमंत्री लगातार खुद को 1.25 करोड़ बहनों के भाई के रूप में प्रचारित कर रहे हैं, इसलिए वे रक्षाबंधन से पहले महिलाओं से संवाद के दौरान योजना की राशि बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं। अभी योजना में 11.25 करोड़ महिलाओं के खाते में हर महीने करीब 1250 करोड़ रुपए जमा किए जा रहे हैं।


 प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री मनीष रस्तोगी का कहना है कि 26 अगस्त को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की लाभार्थियों से संवाद करेंगे। इसके अलावा वे कुछ नहीं कह सकते।